थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामनी में घरेलू विवाद की बात को लेकर आरोपी दिलीप उर्फ भिका पिता दिगम्बर प्रजापति उम्र 35 साल निवासी खामनी ने अपने पिता की दराती (बक्खी) मारकर हत्या कर दी ।
दिनांक 19-10-2024 के करीबन शाम 07:00 बजे थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामनी में घरेलू विवाद की बात को लेकर आरोपी दिलीप उर्फ भिका पिता दिगम्बर प्रजापति निवासी खामनी ने अपने पिता दिगम्बर प्रजापति को दराती मारकर भाग गया घायल को गंभीर अवस्था में उनके साले धनराज प्रजापति, एवं मोहल्ले के पन्नालाल प्रजापति, कैलाश महाजन, श्रीराम पाटील ने घायल को जिला अस्पताल बुरहानपुर इजाल हेतु ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना शाहपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी दिलीप उर्फ भिका पिता दिगम्बर प्रजापति उम्र 35 साल निवासी खामनी को गिरफ्तार कर लिया है। विवेचना मे घटना स्थल का निरिक्षण करने हेतु ग्राम खामनी घटनास्थल पर एसडीओपी श्री निर्भयसिंह अलावा, एफ़॰एस॰एल॰ टीम ,थाना प्रभारी शाहपुर श्री अखिलेश मिश्रा एव थाने की टीम ने घटनास्थल से घटना मे प्रयुक्त बख्खी (दराती) जप्त की गई है आरोपी से पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
दराती मारकर पिता की हत्या करने वाला हत्यारा बेटा गिरफ्तार
दराती मारकर पिता की हत्या करने वाला हत्यारा बेटा गिरफ्तार
थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामनी में घरेलू विवाद की बात को लेकर आरोपी दिलीप उर्फ भिका पिता दिगम्बर प्रजापति उम्र 35 साल निवासी खामनी ने अपने पिता की दराती (बक्खी) मारकर हत्या कर दी ।
दिनांक 19-10-2024 के करीबन शाम 07:00 बजे थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खामनी में घरेलू विवाद की बात को लेकर आरोपी दिलीप उर्फ भिका पिता दिगम्बर प्रजापति निवासी खामनी ने अपने पिता दिगम्बर प्रजापति को दराती मारकर भाग गया घायल को गंभीर अवस्था में उनके साले धनराज प्रजापति, एवं मोहल्ले के पन्नालाल प्रजापति, कैलाश महाजन, श्रीराम पाटील ने घायल को जिला अस्पताल बुरहानपुर इजाल हेतु ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे थाना शाहपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी दिलीप उर्फ भिका पिता दिगम्बर प्रजापति उम्र 35 साल निवासी खामनी को गिरफ्तार कर लिया है। विवेचना मे घटना स्थल का निरिक्षण करने हेतु ग्राम खामनी घटनास्थल पर एसडीओपी श्री निर्भयसिंह अलावा, एफ़॰एस॰एल॰ टीम ,थाना प्रभारी शाहपुर श्री अखिलेश मिश्रा एव थाने की टीम ने घटनास्थल से घटना मे प्रयुक्त बख्खी (दराती) जप्त की गई है आरोपी से पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।