मध्यप्रदेश

बुरहानपुर जिले में स्वास्थ विभाग के द्वारा एचआईवी/एड्स का सघन जागरूकता अभियान है

बुरहानपुर। 12 अगस्त से 12अक्टूबर 2025 तक एचआईवी/एड्स का सघन जागरूकता अभियान स्कूल और कॉलेजों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेंद्र कुमार वर्मा के आदेश अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है खकनार अस्पताल के प्रभारी बी.एम.ओ. डॉ.आदया डावर के मार्गदर्शन में आज सोमवार को खकनार अस्पताल के आईसीटीसी एड्स परामर्शदाता हरलाल सिसोदिया ने गुरुकुल हायर सेकंडरी स्कूल खकनार में उस्पथित 9वी कक्षा से 12 वी कक्षा तक के विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के प्रमुख लक्षण, कारण और बचाव के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपस्थित विधार्थियो दी गई l परामर्शदाता सिसोदिया ने कहा की अगर हमारे शरीर में एचआईवी का वायरस आ गया तो हम उसको पहचान कैसे करेंगे l एचआईवी के प्रमुख लक्षण होते है बार बार किसी व्यक्ति को टीबी होना, दो से तीन माह तक लगातार बुखार आना, रात में पशीना आना, बार बार दस्त की शिकायत होना, बोलने में परेशानी होना,आदि ये लक्षण किसी व्यक्ति को दिखाए देते है तो नजर अंदाज नहीं करना चाहिए l उस व्यक्ति को सरकारी अस्पताल खकनार में निशुल्क एचआईवी,एड्स,सिफलिस और साथ में टीबी की जांच भी करना चाहिए l ताकि इन गंभीर बीमारियों का पता समय से पहले पता लगाया जा सके l सिसोदिया ने कहा की किसी एचआईवी पॉजिटिव पेसेंट के साथ हाथ मिलाने से ,गले मिलने से, एक ही गिलास से पानी पीने से,एक ही थाली में सात में खाना खाने से, कपड़े उपयोग करने से एचआईवी का वायरस नही आयेगा l एचआईवी पॉजिटिव पेसेंट के साथ भेदभाव नही करना चाहिए l अगर किसी पॉजिटिव पेसेंट के साथ भेदभाव किया गया या उस पेसेंट को किसी स्कूल, कॉलेज में एडमिशन देने से वंचित किया जाता है या एडमिशन देने से मना कर दिया जाता है या किसी भी सरकारी योजना का लाभ देने से मना कर दिया जाता हैl या किसी कारखाने या उद्योग में काम देने से मना कर दिया जाता है तो उस पीड़ित व्यक्ति को सरकार ने अधिकार दिया है की कलेक्टर सर के पास शिकायत कर सकता है l

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button