मानसिक स्वास्थ्य संवाद है सबका अधिकार,इसे बनाएं जीवन का आधार

बुरहानपुर। मानसिक स्वास्थ्य संवाद है सबका अधिकार* ,*इसे बनाएं जीवन का आधार* राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार श्रीमान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा श्रीमान सिविल सर्जन सह अधीक्षक जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मार्गदर्शन में, जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मनकक्ष विभाग द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर धाबा में मानसिक स्वास्थ्य जांच, जागरूकता, परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य संवाद के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते तनाव, चिंता, अवसाद, आत्महत्या की प्रवृत्ति एवं नशे की लत जैसे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा।
इस दौरान टीम द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि “मानसिक स्वास्थ्य ही सार्वभौमिक मानव अधिकार है” और हर व्यक्ति को मानसिक रूप से स्वस्थ रहना उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक रूप से। शिविर में किसानों, युवाओं और गर्भवती माताओं को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं, तनाव प्रबंधन, परिवारिक संवाद, तथा मनहित ऐप और टेली-मानस हेल्पलाइन 14416 की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई।
गर्भवती माताओं को प्रसव पूर्व मानसिक स्वास्थ्य का महत्व समझाया गया ताकि वे स्वयं व अपने शिशु दोनों के स्वास्थ्य का ध्यान रख सकें। उपस्थित मरीजों की जांच का उपचार और परामर्श दिया गया! इस अवसर पर डॉ. नबी अहमद फारुकी (मनकक्ष प्रभारी) एवं मनकक्ष टीम के साथ आयुष्मानआरोग्य मंदिर धाबा का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ग्रामीण क्षेत्र के महिला पुरुष अधिक संख्या में उपस्थित रहे!



