टीम के साथ मानसिक संवाद रखे, काम बांटें ,तनाव नहीं मनकक्ष विभाग जिला चिकित्सालय बुरहानपुर

बुरहानपुर . राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बुरहानपुर तथा सिविल सर्जन सह अधीक्षक, जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के मार्गदर्शन में मनकक्ष विभाग द्वारा आज तनाव प्रबंधन एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला मे चिकित्सा अधिकारी तथा नर्सिंग ऑफिसर्स को तनाव प्रबंधन, समय प्रबंधन, वर्कलोड संतुलन, तथा मनहीत ,टेली मानस नं 14416 जैसी मानसिक स्वास्थ्य सहायता सेवाओं की जानकारी प्रदान की गई। शॉर्ट फिल्म के माध्यम से कर्मचारियों को बताया गया कि अस्पताल में कार्य करते समय मानसिक संतुलन, धैर्य, टीमवर्क और छोटे-छोटे विश्राम कितने आवश्यक हैं।
कार्यक्रम का उद्देश्य- *कर्मचारियों को यह समझाना था कि बढ़ते कार्यभार और आपातकालीन स्थितियों में स्वस्थ मन, संयमित निर्णय और टीमवर्क ही गुणवत्तापूर्ण सेवा का आधार हैं। संदेश दिया गया कि—स्वस्थ मन ही मजबूत सेवा का आधार है; स्वयं को संभालकर ही हम दूसरों को बेहतर देखभाल दे सकते हैं।
कार्यक्रम में डॉ. भूपेंद्र कौर (आरएमओ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ), अस्पताल प्रबंधक श्री धीरज चौहान, तथा समस्त अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।




