बुरहानपुर । जिले का ऑल इज वेल अस्पताल कैंसर से लेकर गंभीर बीमारियों का इलाज कर प्रदेश में अपनी अलग पहचान बना रहा है। अस्अपताल में अब दुर्लभ बीमारी से पीड़ित गर्भवति का सफल प्रसव कराकर नई कर्तिमान रचा।
आजाद नगर निवासी निखहत शेख ( ऐपला ) बीमारी से पीड़ित थी। दो बार गर्भवति होने के बाद भी गर्भ में बच्चा तैयार नहीं हो पा रहा था। परिजनों ने ऑल इच वेल अस्पताल पहुंचकर बीमारी का इलाज कराने के साथ गर्भवति होने पर बार, बार चेकअप कराया। डॉक्टर मोनिष गुप्ता ने बताया कि ऐपला बहुत दुर्लभ बीमारी है। जिससे गर्भपात हो जाता है। शरीर में खून पतला नहीं होने से बच्चे तक खून नहीं पहुंचता। टीम द्वारा लगातार मॉनिटरिंग कर दुर्लभ बीमारी से इलाज के साथ सफलता के साथ प्रसव भी कराया। बच्चा और मां दोनों सुरक्षित है।
BREAKING NEWS
ALL IS Well बुरहानपुर अस्पताल में दुर्लभ बीमारी से पीड़ित गर्भवति महिला का डॉक्टरों ने कराया प्रसव
RELATED ARTICLES