बुरहानपुर। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के निरंतर प्रयासों से बुरहानपुर को एक बड़ी सौगात मिली है। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विधायक विशेष निधि से वित्तीय वर्ष 2025-26 अंतर्गत बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगरीय क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों और अधोसंरचना के विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 94 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। नगर निगम बुरहानपुर के विभिन्न वार्डों में सड़कों, नालियों एवं सामुदायिक भवनों सहित इत्यादि निर्माण कार्य शामिल है।
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयत्नीशील हूं। जहां शहरी क्षेत्र के विकास कार्यों को विकास कार्य के लिए स्वीकृति जारी की जा रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से विकास के कार्य हो रहे है। क्षेत्र की तरक्की और उन्नति के लिए अपनी कटिबद्धता दोहराते हुए क्षेत्र की जनता के हितों के लिए समर्पित होकर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि केन्द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी की डबल इंजन की भाजपा सरकार है, जिससे विकास की गति और तेज हुई है। आगामी समय में भी विकास के ऐसे कार्य निरंतर जारी रहेंगे, जिससे बुरहानपुर को स्वच्छ, सुंदर और सशक्त नगर के रूप में विकसित किया जा सके।
स्वीकृति पर श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं नगरीय प्रशासन व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं क्षेत्रवासियों ने श्रीमती चिटनिस द्वारा दी गई सौगात के लिए धन्यवाद देते हुए उनका स्वागत-अभिनंदन किया।
*जनता में खुशी की लहर*
स्वीकृति पर जनप्रतिनिधियों, पार्षदों और नागरिकों ने विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बुरहानपुर में अभूतपूर्व विकास कार्य हो रहे हैं। शहर की सड़कों, नालियों और बिजली व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ धार्मिक स्थलों और सामुदायिक भवनों का भी कायाकल्प होगा। विधायक अर्चना दीदी के नेतृत्व में यह निधि बुरहानपुर के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।
*शहर के वार्डों में निखरेगा बुनियादी ढांचा*
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि नगर निगम बुरहानपुर अंतर्गत शहर के विभिन्न वार्डों में अधोसंरचना, सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं के विकास हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं रहवासियों द्वारा समय-समय पर मांग की जाती रही है। जिसको दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न वार्डों में 2 करोड़ 94 लाख रूपए के निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा शहर के विकास को नई गति मिलेगी। वार्ड क्रमांक 01 में संतोष शिंदे के घर के पास डोम निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 03 शिकारपुरा में कश्मीरा टेक्सटाईल्स के पास से पीएचई ग्राउंड तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 03 में ही कमलेश बारी के घर से जीतू मोरे के घर तक सीसी रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 05 प्रतापपुरा भोई वाड़ा में सभा मंडप निर्माण कार्य व सुदामा नगर में सभा मंडप निर्माण, वार्ड क्रमांक 08 डॉ.अम्बेडकर वार्ड में हाकम शाह दरगाह तक निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 11 शस्त्री चौक वार्ड में प्राचीन शीतला माता मंदिर के पास सौंदर्यीकरण एवं सामुदायिक भवन निर्माण तथा मालीवाड़ा गली में प्राचीन हनुमान मंदिर के पास सौंदर्यीकरण व सामुदायिक भवन निर्माण, वार्ड क्रमांक 22 मालीवाड़ा में गुलशन के घर के पास सामुदायिक भवन एवं उपकरण हेतु, वार्ड क्रमांक 35 राजपुरा में रामू राठौर के घर के पास सभा मंडप निर्माण, वार्ड क्रमांक 36 डाकवाड़ी में राजेश सोनवणे के निवास के पास सामुदायिक भवन एवं रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 38 रास्तीपुरा में श्री राम मंदिर के पास टीन शेड निर्माण तथा वार्ड क्रमांक 42 रूईकर वार्ड के बैंक कॉलोनी एवं ज्योति नगर में रोड निर्माण, वार्ड क्रमांक 20 सिंधीपुरा पुरोन पोस्ट ऑफिस से राजू पानवाले के घर तक मार्ग निर्माण, वार्ड क्रमांक 18 सरदार पटेल वार्ड में सचिन नंदे के घर से खैरखानी तक सडत्रक निर्माण, वार्ड क्रमांक 44 मिल एरिया में विजय शेवाड़े के घर से धोडंुराम गौड़ के घर तक पेवर ब्लॉक निर्माण, वार्ड क्रमांक 45 गुलाबगंज वार्ड स्थित आई तुलजा भवानी मंदिर परिसर में पेवर ब्लॉक निर्माण, वार्ड क्रमांक 19 इतवारा गेट से नागझीरी घाट तक सीसी रोड निर्माण एवं वार्ड क्रमांक 20 में व्यायाम शाला में जीम सामाग्री सहित इत्यादि कार्यों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इन सभी कार्यों के पूर्ण होने पर नागरिकों को आवागमन में सुविधा, स्वच्छता में सुधार और नगर के सौंदर्यीकरण में वृद्धि होगी।
*लालबाग से शनवारा मार्ग स्थित डिवाईडर पर 50 लाख की लागत से होगा रैलिंग निर्माण*
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि शनवारा चौराहे से लालबाग चौराहा तक मार्ग अतिव्यस्त मार्ग है। लालबाग रेलवे स्टेशन रोड होने के साथ-साथ बड़ी आबादी इस रोड से आवागमन करती है। मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडर पर रैलिंग नहीं होने के कारण मार्ग से मवेशियों का विचरण बना रहता है, जिसके कारण दुर्घटनाएं घटित हो रही थी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए शनवारा चौराहे से लालबाग चौराहा तक मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडर पर रैलिंग का निर्माण किया जाना अत्यंत जरूरी हो गया था। तत्काल शासन को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत किया गया, जिसके बाद शासन से विधायक विशेष निधि से उक्त कार्य हेतु 50 लाख रूपए की स्वीकृति मिल गई है। अब मार्ग के मध्य स्थित डिवाईडर पर रैलिंग का निर्माण होने से दुर्घटनाओं में कमी आ सकेंगी।