सेवासदन विधि महाविद्यालय द्वारा मनाया गया संविधान दिवस

बुरहानपुर। सेवासदन विधि महाविद्यालय में संविधान दिवस बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संविधान दिवस समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवासदन शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती तारिका वीरेन्द्रसिंहजी ठाकुर ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रेमदीप साकला (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिरण बुरहानपुर), विशेष अतिथि समिति सचिव श्री हसमुखलाल जरीवाला, सहसचिव श्री के.डी. पटेल, मैनेजर श्री मनीष पटेल एवं सेवासदन महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. एस.एम. शकील की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन किया गया एवं विधि महाविद्यालय की छात्राओं कु. विशाखा पवार, गायत्री ठाकरे, दिव्या मौर्य एवं दिव्या सिरसाट ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। सेवासदन विधि महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. मोहनलाल सोनी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं संविधान दिवस पर भारतीय संविधान की उद्देशिका पर प्रकाश डालकर शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पारिवारिक झगडे एवं तलाक की संभावना पर नुक्कड नाटक तथा मूल अधिकारों व मानसिक स्वास्थ्य पर चार्ट प्रेजेेंटेंशन भी प्रस्तुत किये।

इस अवसर सेवासदन शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती तारिका वीरेन्द्रसिंह ठाकुर ने संविधान दिवस के अवसर पर समस्त स्टाॅफ एवं विद्यार्थियों को बधाई देते हुये संविधान की महत्ता को बताया साथ ही श्रम विधि पर बने नये कानून की जानकारी दी।
मुख्य अतिथि श्री प्रेमदीप साकला जी ने कहा कि संविधान दिवस के मनाने का उद्देश्य, अधिकार व कर्तव्यों के बारे में सभी को अवगत कराया एवं कानून संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. हनी सूर्यवंशी ने किया एवं आभार प्रो. वैशाली गुप्ता। सेवासदन महाविद्यालय के डाॅ. मनीष भट्ट, डाॅ. हर्षद दीक्षित, डाॅ. अनीष पटेल, डाॅ. राजेश काले, विधि महाविद्यालय के प्रो. शेरसिंह पवार, प्रो. रूचि पचैरी, प्रो. पीयुष मोदी, प्रो. देवेन्द्र कुमार चैहान एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।



