सरदार पटेल की 150 वी जयंती पर निकाली गई पद यात्रा

बुरहानपुर। लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जयंती के अवसर पर भारत देश के जननायक नेता एवं देश प्रेम और सूझबूझ रणनीति में प्रमुख पटेल जी को आज देश एकाकीकरण विशेष रूप से 562 रियासतों को भारत में विलय करना सदैव याद रखेगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र लोकप्रिय सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी, एवं विधायक सुश्री मंजू श्री दादु व जिला अध्यक्ष श्री मनोज माने जी, श्री समर्थ चिटनिस, श्री अतुल पटेल जी, पूर्व महापौर, कार्यक्रम संयोजक श्री संभाजी सांगरे, सहसंयोजक श्री भारत रावल, श्री सागर राजोरिया, एवं जनपद पंचायत प्रतिनिधि, श्री प्रदीप पाटील, लोनी सरपंच, तृप्ति हेमंत पाटील , बहादुरपुर सरपंच, वंदना उमाले जी, आदि जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासनिक अधिकारी आप पर कलेक्टर श्री वीर सिंह चौहान महोदय, एडिशनल एसपी श्री अंतर सिंह कनेश महोदय, जनपद पंचायत बुरहानपुर सी ईओ साहब के मार्गदर्शन में दिनांक 8 नवंबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से ग्राम लोनी से पदयात्रा निकाली गई कार्यक्रम में माय भारत केंद्र बुरहानपुर ने कार्यक्रम व्यवस्था एवं पंचायत संयुक्त रूप से की गई, पदयात्रा गांव से निकलकर बहादुरपुर में समाप्त हुई यात्रा में युवा नेता श्री गजेंद्र पाटिल जी एवं युवाओं ने टी-शर्ट एवं राष्ट्रीय ध्वज लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए पूरे गांव में देशभक्ति का माहौल बनाया है
