बुरहानपुर में आदिवासी लोक नृत्य का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए शनिवार को कार्यक्रम हुआ। आदिवासी भगोरिया और गणगौर नृत्य का विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए इंदिरा कॉलोनी स्थित ऑडिटोरियम में कार्यक्रम हुआ। मुकेश दरबार की टीम ने बुरहानपुर के लोक कलाकारों द्वारा शनिवार दोपहर 1 बजे से ऑडिटोरियम में नृत्य शुरू किया। लंदन से आई टीम इस रिकॉर्ड को लाइव रिकॉर्ड किया गया। 21 कलाकारों की टीम ने मंच पर प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम टूरिज्म बोर्ड एवं जिला पुरातत्व पर्यटन द्वारा यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, कलेक्टर हर्ष सिंह, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधानसभा मंजु दादू सहित प्रशासनिक अफसर और जनप्रतिनिधियों शामिल हुए ।
BREAKING NEWS