Friday, March 14, 2025
HomeनेपानगरNepanagar News :नेपानगर में 27 जुलाई को मेगा हेल्थ कैम्प

Nepanagar News :नेपानगर में 27 जुलाई को मेगा हेल्थ कैम्प

इंदौर के विशेषज्ञ, चिकित्सक पहुँचकर मरीजों का करेंगे निःशुल्क उपचार
कलेक्टर ने तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य विभाग को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
Nepanagar Newsबुरहानपुर/8 जुलाई, 2024/-जिले के नेपानगर क्षेत्रान्तर्गत 27 जुलाई, 2024 को मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित रहेगा। हेल्थ कैम्प में विभिन्न बीमारियों की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श, अत्याधुनिक मशीनों से जांच एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जायेगी। इस हेल्थ कैम्प में इंदौर के विशेषज्ञ, चिकित्सक पहुँचकर मरीजों का निःशुल्क उपचार करेंगे। मेगा हेल्थ कैम्प में गंभीर बीमारियों से प्रभावितों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। दवाओं का निःशुल्क वितरण भी होगा तथा चिन्हित मरीजों का लगातार फॉलोअप एवं मॉनिटरिंग भी की जायेगी। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कैम्प के सफल आयोजन हेतु स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक तैयारियां एवं प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है।
आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर सुश्री मित्तल यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खाद्य विभाग के साथ प्रतिमाह बैठक आयोजित कर मोबाईल सीडिंग व ई-केवायसी कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। सभी विभाग सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों में फोकस करें तथा ग्रेडिंग में सुधार लाये। कलेक्टर ने बैठक में विभागवार समय-सीमा के पत्रकों की विस्तृत रूप से समीक्षा करते हुए नियत समय में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में शासकीय योजनाओं और अन्य कार्यो की भी समीक्षा की गई। उन्होंने छात्रावास नोडल अधिकारियों को छात्रावासों में किचन गार्डन तैयार करने तथा व्यवस्थाओं में सुधार लाने हेतु निर्देश भी दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर श्री अशोक कुमार जाधव, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, डिप्टी कलेक्टर श्री अजमेर सिंह गौड़, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments