Sunday, February 23, 2025
Homeराष्ट्रीयराष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा का हुआ विस्तार, बनवारी मेटकर के नेतृत्व में प्रदेश...

राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा का हुआ विस्तार, बनवारी मेटकर के नेतृत्व में प्रदेश महासचिव प्रदेश प्रभारी मुलायम वाला ने की टीम की घोषणा

बुरहानपुर. राष्ट्रीय स्तरीय पत्रकार संगठन राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा कि ज़िला कार्यकारिणी की शनिवार को जिलाध्यक्ष बनवारी मेटकर ने प्रदेश महासचिव और मुख्य संगठक तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला की उपस्तिथि मे घोषणा की। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा की ज़िला नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमे संभागीय महासचिव एडवोकेट कलीम खान जी को वरिष्ठ विधि सलाहकार एडवोकेट मुज़फ्फर मोहम्मद साहब को वरिष्ठ विधि सलाहकार एडवोकेट जमील साहब को सलाहकार संरक्षक दिलीप पहले तायडे जी को पत्रकार नौशाद नूर को महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण वाने , उपाध्यक्ष सादिक अख्तर,सचिव फैसल समरोज़ को नियुक्त किया गया। कोषाध्यक्ष रफीक अंसारी,सहकोषाध्यक्ष संतोष तायडे, मीडिया प्रभारी शेख रईस, मोहम्मद इमरान को सदस्य वही फैज़ान अंसारी को संगठन मंत्री,प्रचार मंत्री प्रवीण चौधरी, सहसचिव सोहैल खान, महामंत्री राहिल हुसैन,को बनाया गया। सदस्य कन्हैया पाटिल,वसीम शेख,सिद्धार्थ मावले, रियाज़ खोकर, व अन्य को बनाया गया। प्रदेश महासचिव और मुख्य संगठक तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने सभी से पत्रकारों के हित मे कार्य करने की अपेक्षा की, नियुक्ति के उपरांत सभी ने शुभकामनाएं प्रेसित की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments