Sunday, April 20, 2025
Homeमध्यप्रदेशसब्जी मंडी में युवाओं ने सफाई कर लोगों को किया जागरूक

सब्जी मंडी में युवाओं ने सफाई कर लोगों को किया जागरूक

बुरहानपुर। दिवाली के पावन अवसर पर बाजारों में बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुपालन में “Diwali with MY Bharat – first anniversary celebration” के अवसर पर, MYBharat -नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले में दिनांक 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता, यातायात प्रबंधन, और अस्पतालों में सेवा कार्य का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिवाली के समय बाजार और सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ रखना, यातायात प्रबंधन और अस्पतालों में रोगियों और उनके परिजनों को सहायता प्रदान करना है । जिला युवा अधिकारी पंकज गोस्वामी ने MY Bharat पोर्टल की जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को करियर विकास और कौशल में बढ़ोतरी के अवसर आसानी से मिलने लगेंगे। यह पोर्टल युवाओं को इंडस्ट्री, सरकार और एनजीओ में सीखने के अवसरों से जोड़ेगा। फिलहाल इस प्लेटफॉर्म पर 1.55 करोड़ युवा जुड़े हुए हैं और ये युवा अब सरकार की नई योजनाओं व अपने अनुभवों को कॉलेज छात्रों के साथ साझा करेंगे। माय भारत वालंटियर चेतन जाधव ने बताया कि कई बार जानकारी न होने के कारण भी युवा आगे नहीं बढ़ पाते हैं। अब देश में स्किल ट्रेनिंग पर फोकस हो रहा है, इंटर्नशिप के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में कॉलेज छात्र इस पोर्टल के जरिए खुद ही इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें पता चल सकता है कि कहां-कहां पर उनके पास मौके होंगे। कहां पर रोजगार के अवसर मिल सकेंगे? इस प्लेटफॉर्म को युवाओं को विकसित भारत के लिए सशक्त और सक्षम बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। देश भर के कॉलेजों में युवा वॉलंटियर्स छात्रों को प्रधानमंत्री के 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण के बारे में बताएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments