बुरहानपुर। जय बापू जय भीम जय संविधान रैली की सफलता के लिए लगातार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश का दौरा कर रहै है।बुरहानपुर जिला युवा कांग्रेस द्वारा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय मितेंद्र सिंह यादव जी का प्रथम आगमन पर बुरहानपुर की सूफी संतों की नगरी में युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ट्रांसपोर्ट नगर से हुसैन मैरिज हॉल तक बाइक रैली निकाली गई और हुसैन मैरिज हॉल में कार्यकर्ता सम्मेलन में अध्यक्ष जी का जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद मितेंद्र सिंह यादव जी ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया उसके पश्चात ग्राम बहादुरपुर में संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ग्राम लोनी में अलाव चौपाल को संबोधित करते हुए अपनी बात रखी
मितेन्द्र सिंह यादव मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह यादव 27 जनवरी को महू में आयोजित होने वाली जय बाबू जय भीम जय संविधान रैली को सफल बनाने के लिए युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करने खुद बुरहानपुर पहुंचे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मितेन्द्र सिंह यादव ने कहा की यह रैली युवाओं के भविष्य को बचाने की रैली है यह रैली आने वाली पीढ़ी के लिए संविधान बढ़ाने का संकल्प है क्योंकि एक सुनियोजित तरीके से संविधान को समाप्त करने की साजिश भारतीय जनता पार्टी के द्वारा की जा रही है और पिछले संसद सत्र में राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री ने संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर जी के खिलाफ बयान बाजी अनायास नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है ऐसा ही षड्यंत्र उन्होंने महात्मा गांधी जी से लेकर नेहरू जी तक का अपमान करने के लिए की है। सिर्फ इतना ही नहीं आरएसएस ने भी देश के स्वतंत्रता सेनानियों और स्वतंत्रता संग्राम का अपमान करने का काम किया है। मितेन्द्र यादव ने देश के संविधान का महत्व बताते हुए कहा आज हर धर्म समाज वर्ग के लोगों को जो अधिकार प्राप्त है वह बाबा साहब की देन है इस देश को आजाद करने के लिए हमारे भारत देश के लोगों ने अपना खून पसीना और अपनी जान तक गवाई है यह भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के लोग भारत देश के स्वतंत्रता सेनानियों का तक अपमान करते रहते हैं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा वसुधैव कुटुंबकम से प्रेरित होकर मानवता पर आधारित विचारधारा है । कांग्रेस ने हमेशा सभी धर्म के महापुरुषों और धर्म की परोपकार और मानवता की मूल भावना को आत्मसात करने का प्रयास किया है पूर्व प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहां कि भारतीय जनता पार्टी के लोग युवाओं के भविष्य की बात नहीं करते युवाओं के लिए रोजगार की बात नहीं करते और भारतीय जनता पार्टी के लोग बाबा साहब के दिए हुए संविधान जो देश के नागरिकों को सम्मान से जीने का अधिकार देता है ,उसे खत्म करना चाहती है । युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उबेद उल्ला ने बताया के भारतीय जनता पार्टी के लोग जो संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं वह संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की देन है आज यह लोग इस संविधान को खत्म करने की बात करते हैं और देश को धर्म और जाति में बांटने का काम करते हैं भारतीय जनता पार्टी के नेता देश के युवाओं के भविष्य के लिए ना कोई योजना बनाते हैं ना हीं उनको रोजगार देने की बात करते हैं सिर्फ जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम करते हैं जब हमारे नेता राहुल गांधी जी संविधान को लेकर बात करते हैं तो उन पर कानूनी कार्रवाई कर केस दर्ज कर दिया जाता है वही ग्राम लोन के सरपंच हेमंत पाटिल ने भी कहा के संविधान की रक्षा करना संविधान को बचाना हर नागरिक का कर्तव्य है क्योंकि संविधान ही हर नागरिक को अपना अधिकार देता है अंत में युवा कांग्रेस के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नजीर अंसारी ने आभार व्यक्त किया यह कार्यक्रम युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष उबेद उल्ला एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नजीर अंसारी के नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी जी इकराम अंसारी गब्बू सेठ पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष किशोर महाजन अकील ओलिया पूर्व निगम अध्यक्ष गौरी शर्मा मुन्ना यादव वाजिद इकबाल दगडू सेठ इस्माइल अंसारी एडवोकेट उबेद शेख नूर काज़ी जनपद अध्यक्ष राकेश सोलंकी रफीक गुल मोहम्मद पार्षद फहीम हाशमी पार्षद इनाम अंसारी पार्षद आसिफ खान पार्षद महेंद्र सुरवाड़े पार्षद अजय बालापुरकर पार्षद मुकेश बुनगाल पार्षद कैलाश आसिरकर दिनेश शर्मा एडवोकेट सैयद मुश्ताक हुसैन मुशर्रफ़ खान रफीक खोखर ब्लॉक अध्यक्ष शुभम वाघ कृष्णा पाटिल संदीप जादव इरफान खान नौशाद अहमद मोहम्मद शाहजान सुखलाल सिरसत रमेश सिरसत सुनील चौधरी सुधीर पाटील सचिन व्यास शाहरुख खान हाफिज असरार शकील खान वसीम शेख जावेद अंसारी जलीस अंसारी आदिल अंसारी अनीस अंसारी गुलाम खान शेख फरीद उज़ैर अंसारी जुबेर अंसारी समीर बागवान असलम कुरैशी रेहान शेख अमूल जोहरे मोहम्मद अकरम बागवान पंकज उमाले आदि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।