बुरहानपुर। युवा कांग्रेस ने नशा नहीं न्याय चाहिए, बेरोजगार युवा को नौकरी दो पोस्टर किया लांच सहरसा युवाओं को नशा नहीं नौकरी दो की मांग को लेकर बुधवार को दिल्ली के जंतर-मंतर से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू और प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ़ हल्ला बोल शुरू किया गया. जो संपूर्ण देश में चलाया जायेगा।
इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश मसाचिव देवेश्वर सिंह अपनी टीम के साथ दिल्ली प्रसार करने के लिए पहुंचे देवेश्वर सिंह ने कहा कि देश की सरकार युवा को नौकरी तो नहीं दे रही. बल्कि देश के युवाओं को नशे में धकेल जरूर रही है. सत्ता के संरक्षण में संपूर्ण देश में नशीले एवं प्रतिबंधित मादक पदार्थों का कारोबार हो रहा है एवं सरकार चुप्पी साधे है. लेकिन युवा कांग्रेस ने दिल्ली की धरती पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानूऔर प्रदेश अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आज संकल्प ले रहा है कि केंद्र सरकार के दो करोड़ युवा को प्रत्येक वर्ष रोजगार देने के वायदे देश में नशा के खिलाफ सरकार को घेरने का काम करेंगे.साथ में राष्ट्रीय संयोजक लयश्री ठाकुर भी मौजूद थे।