बुरहानपुर। जिले की जिला कलेक्टर के निर्देशन एवं मार्गदर्षन मे जिला खाद्य आपूर्ति विभाग बुरहानपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय बुरहानपुर, जायन्टस गुप बुरहानपुर, जन जाग्रती सस्थां बुरहानपुर एवं उपभोक्ता अधिकार संगठन के सयुक्त तत्वाधान मे स्थानिय शासकिय सुभाष उत्कृठ विघालय मे उक्त दिवस को जिला न्यायालय से पधारे प्रधान न्यायाधिष कुटुम्ब न्यायलय शेख सलिम साहब के मुख्य आतिथ्य मे एवं जिला न्यायाधिष /सचिव इंदूकांत तिवारी जिला विधिक प्राधिकरण के विषेष आतिथ्य मे माॅ सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यापर्ण से किया गया
उक्त अवसर पर जायन्टस फेडेरेषन युनिट टु डायरेक्टर एवं पेरालिगल वाॅलेन्टीयर महेन्द्र जैन, जायन्टस फेडेरेषन अधिकारी व पेरालिगल वाॅलेन्टीयर फोजिया सोडावाला, उपभोक्ता अधिकार संगठन कार्यवाहक अध्यक्ष जिला आपुर्ति अधिकारी अर्चना नागपुरे, प्राचार्य परविन मेडम, नापतोल निरिक्षक संगीता भवर, वेयर हाउस प्रबंधक सरस्वती यादव, खाद्य विभाग के अधिकारी कनिष्ठ आपुर्ति अधिकारी रोहित वघेल, गिरिष नागपुरे, प्रियंकांत चैहान, भूपेन्द्र चैपडा, जायन्टस,ं जनजाग्रति एवं उपभोक्ता अधिकार संगठन के सदस्य डाॅ, किरण डाॅ अषोक गुप्ता , राकेष श्रीवास्तव, सुमेर अली, ममता कोरी, संतोष पाटिल, रेखा पुनिवाला, छग्गु शेख, एवं कर्मचारी के साथ साथ बडी संख्या मे छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये प्रधान न्यायाधिष शेख सलिम ने कहाॅ कि उपभोक्ताओं को जब भी कोई वस्तु उपयोग करने के लिए खरीदना पडे तो सबसे पहले यह देखे की वह वस्तु किसी कम्पनी है साथ ही क्रय कि गई वस्तु का पक्का बिल अवष्य ले विपरित परिस्थिति मे यह बिल आपके क्षतिपुर्ति दावे को प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता फोरम मे सहायक सिध्द हो सकता है इस हर वस्तु का बिल हर उपभोक्ता अवष्य रूप से ले उपभोक्ता फोरम के अन्तर्गत जिला स्तर पर एक करोड तक प्रान्ती स्तर पर एक से दस करोड तक एवं राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता फोरम के अन्तर्गत दस करोड से अधिक के मामलो का निराकरण किया जा सकता है
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिला न्यायधिष इन्दुकांत तिवारी ने कहाॅ कि उपभोक्तो को छोटी से छोटी व बडी से बडी उपयोग कि वस्तु खरिदते समय यह ध्यान रखना चाहिए की हम जो वस्तु खरीद रहे वह उचित कम्पनी व मापदण्ड की है कि नही पक्का बिल प्राप्त करने से जहाॅ हमको विपरित परिस्थिति मे न्याय प्राप्त करने मे सुविधा प्रदान करेगा एवं क्षतिपुर्ति दावे कि राषि प्राप्त करने मे या नई वस्तु प्राप्त कराने मे लाभकारी सिध्द होगा इसलिए पक्का बिल अवष्य ले
कार्यक्रम का सफल एवं सुन्दर संचालन महिला बाल विकास के हितेष शाह ने किया एवं आभार जिले कि खाद्य अधिकारी अर्चना नागपुरे ने किया श्