बुरहानपुर- जायंट्स राष्ट्रीय सेवा सप्ताह का शष्ठम दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास शिकारपुर में जायंट्स ग्रुप आफ बुरहानपुर जन जागृति संस्थान बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में साइबर क्राइम पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं अतिथि शिकारपुरा थाने के निरीक्षक कमल सिंह पवार ने संबोधित करते हुए कहां की वर्तमान समय में साइबर क्राइम से बचने के लिए सतर्कता बहुत ही जरूरी है किसी भी अनजाने कोल या व्हाट्सएप पर आए ऐसे मैसेज को ऑपरेट करने की कोशिश ना करें l जिसके हमें गलत होने का अंदेशा लगता हो यही सतर्कता के लिए हम सभी लोग मिलकर जागृति फैलाने का कार्य कर रहे हैं की साइबर क्राइम से हम बचे ,साइबर क्राइम करना भी एक गंभीर अपराध है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जायंट्स फेडरेशन अधिकारी डॉक्टर फोजिया सोडावाला ने कहां की सतर्कता व सूझबूझ ही ऐसे क्राइम से बचने में सहायक सिद्ध होते हैं, समय-समय पर हमारी संस्था द्वारा ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से जनमानस को सतर्क करने का कार्य किया जाता रहा है आज के इस कार्यशाला के अवसर पर जाइंट्स अध्यक्ष शोभा चौधरी ,डॉक्टर अशोक गुप्ता ,डॉक्टर किरण सिंह ,अरुण जोशी ,रविंद्र महाजन प्रधान आरक्षक लालचंद डावर ,छात्रावास के अधीक्षक विजय राठौड़ , तुषार चौधरी, के साथ-साथ छात्रावास के बालक उपस्थित थे l कार्यक्रम का सफल एवं सुंदर संचालन आर एस ठाकुर ने किया एवं इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन कल्पना पाटीदार रमेश चंद्र शर्मा एवं सुनील शाह थे l
BREAKING NEWS
जायंट्स ग्रुप एवं जन जागृति संस्था द्वारा साइबर क्राइम पर आयोजित की गई कार्यशाला
RELATED ARTICLES