बुरहानपुर. वन्य प्राणी उल्लू घायल अवस्था में उतावली क्षेत्र में पहुंच गया। पैर, पंख पर घाव होने के कारण उल्लू घर की छत से उड़ नहीं पाया। परिवार द्वारा उसे पानी देकर बचाया गया। शनिवार को इसकी सूचना वन विभाग को देकर घायल उल्लू का इलाज कराया गया। जानकारी अनुसार अब्दुल्ला भाई पतंग वाले के घर पर घायल उल्लू आया था। डॉक्टर अनवर खान द्वारा वन विभाग को वन्य प्राणी उल्लू के घायल होने की सूचना दी गई। वन पाल शेख जलील ने कहा कि यह उल्लू सामान्य प्रजाति का है साथ ही 2 साल उम्र है । पैर और पंख पर चोट लगी है।पशु चिकित्सालय पहुंचाकर घायल उल्लू का इलाज किया गया जल्द ही ठीक होने पर वापस जंगल में छोड़ेंगे।
घायल मिला वन्य प्राणी उल्लू, वन विभाग की पहुंची टीम
बुरहानपुर. वन्य प्राणी उल्लू घायल अवस्था में उतावली क्षेत्र में पहुंच गया। पैर, पंख पर घाव होने के कारण उल्लू घर की छत से उड़ नहीं पाया। परिवार द्वारा उसे पानी देकर बचाया गया। शनिवार को इसकी सूचना वन विभाग को देकर घायल उल्लू का इलाज कराया गया। जानकारी अनुसार अब्दुल्ला भाई पतंग वाले के घर पर घायल उल्लू आया था। डॉक्टर अनवर खान द्वारा वन विभाग को वन्य प्राणी उल्लू के घायल होने की सूचना दी गई। वन पाल शेख जलील ने कहा कि यह उल्लू सामान्य प्रजाति का है साथ ही 2 साल उम्र है । पैर और पंख पर चोट लगी है।पशु चिकित्सालय पहुंचाकर घायल उल्लू का इलाज किया गया जल्द ही ठीक होने पर वापस जंगल में छोड़ेंगे।