**मुख्य बिंदु:**
– सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर ‘‘रन फॉर युनिटी’’ का आयोजन
– खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण
– राष्ट्रीय एकता की शपथ
**बुरहानपुर, 30 अक्टूबर 2024:** सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज ‘‘रन फॉर युनिटी’’ का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के 100 से अधिक बालक-बालिका प्रतिभागियों ने भाग लेकर एकता और अखंडता का संदेश दिया। दौड़ का आयोजन प्रातः 8 बजे शनवारा चौराहा से मरीचिका गार्डन तक हुआ।
इस ‘‘रन फॉर युनिटी’’ को हरी झंडी खंडवा सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने दिखाई।
दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में तुषार शिंदे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दीपक पाण्डे ने दूसरा और सागर करड़े ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्रशांत सोनवणे और नितिन चौधरी को चौथा और पांचवा स्थान मिला। वहीं, बालिका वर्ग में लक्ष्मी पांडे प्रथम स्थान पर रहीं, भावना चौधरी ने दूसरा और अनुष्का हिंगतकर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। चौथे स्थान पर ज्योति दशोरे और पांचवें स्थान पर अश्विनी सोनवणे रहीं।
इस आयोजन के दौरान सभी उपस्थित प्रतिभागियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटील सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।