-2 C
New York
Monday, January 6, 2025

Buy now

spot_img

वायब्रेन्‍ट सिंध 2025″ का आयोजन, आईएएस भव्या मित्तल, आईपीएस अमित तोलानी छात्रों को देंगे मार्गदर्शन

बुरहानपुर.  विगत दो दशक में ब्रघ्‍नपुर अर्थात मध्‍यप्रदेश के सीमावर्ती जिले बुरहानपुर से सिंधी समाज के 500 से अधिक युवाओ ने अपने परिवार की विपरित आर्थिक परिस्थितियो के बावजूद उच्‍च और तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर माता-पिता सहित सिंधी समाज का नाम गौरवान्वित किया। 21वीं सदी में शिक्षा को ध्‍येय बनाकर आर्थिक प्रगति और देश की उन्‍नति में सहभागी बने ऐसे युवाओ का ‘’ब्रघ्‍नपुर सिंधी समाज‘’ पूज्‍य सिंधी सेंट्रल पंचायत और मध्‍यप्रदेश सिंधी साहित्‍य अकादमी संस्‍कृति परिषद मध्‍यप्रदेश द्वारा संयुक्‍त रूप से सम्‍मान समारोह और मिलन कार्यक्रम का आयोजन 05 जनवरी को सांसदद्वय श्री शंकर लालवानी, श्री ज्ञानेश्‍वर पाटील जी, विधायकगण सर्वश्री अशोक रोहाणी, भगवानदास सबनानी, श्रीमती अर्चना चिटनीस (दीदी), आईपीएस श्री अमित तोलानी, आर्थिक मामलो के विशेषज्ञ सी.ए. सच्‍चानंद मोहनानी सहित समाज के उद्योगपति और समाजसेवियो की उपस्थिति में संपन्‍न होने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक धीरज नावानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में देश-प्रदेश में चिकित्‍सकिय , तकनीकी, अध्‍यापन, आर्थिक प्रबंधन सहित प्रशासनिक सेवाएं दे रहे 500 से अधिक बुरहानपुर सिंधी समाज के युवाओ का पहला और अनूठा मिलन समारोह होने जा रहा है। जिसमें तकनीकी क्षेत्र अंतर्गत भारत से बाहर अन्‍यत्र देशों में समाज का नाम वैश्विक पटल पर सुसोभित करने वाले युवा-युवतियो को ही इस बार सम्‍मानित किया जा रहा है। ऐसे लगभग एक दर्जन इंजीनियरिंग के उच्‍च शिक्षित विदेशो में कार्यरत सिंधी भाई-बहनो के “वायब्रेन्‍ट सिंध 2025” में शामिल होने की आशा है। इस आयोजन में दो-दो घंटे के कुल 3 सत्र होगें। जिसमें उद्घाटन सत्र के दौरान बुरहानपुर के शिक्षार्थी- विद्यार्जन कर रहे 09वी से 12वी कक्षा के स्कूली विद्यार्थियो को बुरहानपुर कलेक्टर आईएएस भव्या मित्तल, आईपीएस अमित तोलानी, टेक्समो पाइप्स के एम. डी. श्री संजय अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय वित्‍तीय संस्‍थान के सहयोगी सी.ए. सच्‍चानंद मोहनानी आदि विशेषज्ञो द्वारा चर्चा कर युवा उद्यमियों का मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और छात्रों की करियर कॉउन्‍सलिंग की जाएगी, ताकि अपने बुरहानपुर के बच्‍चे देश-विदेश की प्रतियोगी परीक्षाओ में बेहतर मुकाम हासिल करने में कामयाब हो सके, इसी प्रकार द्वितीय सत्र में सी.ए. और सी.एस. होकर मुंबई, बैगंलौर, पुणे, यु.एस., कनाडा, दिल्‍ली आदि स्‍थानो पर बडे-बडे औघौगिक संस्‍थानो मे सहभागिता कर रहे अपने बुरहानपुरी सिंधी युवा वि‍त्‍तीय सलाहकारो द्वारा इस कार्यक्रम में व्‍यापार से जुड़े सिंधी समाज को बदलते परिवेश में नये आयाम, अवसर और उपक्रम- उद्योग धंधे की ओर कदम बढाने हेतु समाजजनो का मार्गदर्शन किया जायेगा, जिसमें शासन द्वारा व्‍यापार और उद्योग जगत को दी जाने वाली सुविधाओ का भी जिक्र व्‍यापार उद्योग केन्‍द्र के श्री अभिलाष मरावी करेगें। आयोजन के समापन सत्र मे संस्कृति विभाग सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम करके इस नवाचार को सफलता प्रदान करने हेतु सिंधी समाज के उभरते गीत-संगीत के कलाकारो सहित देश-विदेश से आये युवाओ का संत महात्‍माओ और सांसद, विधायक आदि के करकमलो द्वारा सम्‍मान होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सर्वश्री कीमत मतवानी, मनोहर कमरानी, सुरेश आडवानी, भानु चंचलानी, बंटी हासानंदानी, शिवदास मोहनानी, चंद्रलाल लालवानी, मुरलीधर मलानी, दिलीप बलवानी, डॉ.मोहन मोहनानी, दिनेश हेमवानी, दीपक जयसिंघानी, योगेश पोहानी, नीरज मतवानी, नितिन आसवानी, रवि जगनानी, दीपक रामचंदानी, आनंद वाधवानी, अजय ढालवानी, पंकज वाधवानी, अमर चुगवानी, निखिल सुखवानी, निखिल परियानी, कमल हेमवानी, करण चावला, राहुल मलानी आदि समाज के युवा समयदानी-कार्यकर्ता के रूप मे अपना योगदान दे रहे है।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

वायब्रेन्‍ट सिंध 2025″ का आयोजन, आईएएस भव्या मित्तल, आईपीएस अमित तोलानी छात्रों को देंगे मार्गदर्शन

बुरहानपुर.  विगत दो दशक में ब्रघ्‍नपुर अर्थात मध्‍यप्रदेश के सीमावर्ती जिले बुरहानपुर से सिंधी समाज के 500 से अधिक युवाओ ने अपने परिवार की विपरित आर्थिक परिस्थितियो के बावजूद उच्‍च और तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर माता-पिता सहित सिंधी समाज का नाम गौरवान्वित किया। 21वीं सदी में शिक्षा को ध्‍येय बनाकर आर्थिक प्रगति और देश की उन्‍नति में सहभागी बने ऐसे युवाओ का ‘’ब्रघ्‍नपुर सिंधी समाज‘’ पूज्‍य सिंधी सेंट्रल पंचायत और मध्‍यप्रदेश सिंधी साहित्‍य अकादमी संस्‍कृति परिषद मध्‍यप्रदेश द्वारा संयुक्‍त रूप से सम्‍मान समारोह और मिलन कार्यक्रम का आयोजन 05 जनवरी को सांसदद्वय श्री शंकर लालवानी, श्री ज्ञानेश्‍वर पाटील जी, विधायकगण सर्वश्री अशोक रोहाणी, भगवानदास सबनानी, श्रीमती अर्चना चिटनीस (दीदी), आईपीएस श्री अमित तोलानी, आर्थिक मामलो के विशेषज्ञ सी.ए. सच्‍चानंद मोहनानी सहित समाज के उद्योगपति और समाजसेवियो की उपस्थिति में संपन्‍न होने जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक धीरज नावानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में देश-प्रदेश में चिकित्‍सकिय , तकनीकी, अध्‍यापन, आर्थिक प्रबंधन सहित प्रशासनिक सेवाएं दे रहे 500 से अधिक बुरहानपुर सिंधी समाज के युवाओ का पहला और अनूठा मिलन समारोह होने जा रहा है। जिसमें तकनीकी क्षेत्र अंतर्गत भारत से बाहर अन्‍यत्र देशों में समाज का नाम वैश्विक पटल पर सुसोभित करने वाले युवा-युवतियो को ही इस बार सम्‍मानित किया जा रहा है। ऐसे लगभग एक दर्जन इंजीनियरिंग के उच्‍च शिक्षित विदेशो में कार्यरत सिंधी भाई-बहनो के “वायब्रेन्‍ट सिंध 2025” में शामिल होने की आशा है। इस आयोजन में दो-दो घंटे के कुल 3 सत्र होगें। जिसमें उद्घाटन सत्र के दौरान बुरहानपुर के शिक्षार्थी- विद्यार्जन कर रहे 09वी से 12वी कक्षा के स्कूली विद्यार्थियो को बुरहानपुर कलेक्टर आईएएस भव्या मित्तल, आईपीएस अमित तोलानी, टेक्समो पाइप्स के एम. डी. श्री संजय अग्रवाल, अंतर्राष्ट्रीय वित्‍तीय संस्‍थान के सहयोगी सी.ए. सच्‍चानंद मोहनानी आदि विशेषज्ञो द्वारा चर्चा कर युवा उद्यमियों का मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और छात्रों की करियर कॉउन्‍सलिंग की जाएगी, ताकि अपने बुरहानपुर के बच्‍चे देश-विदेश की प्रतियोगी परीक्षाओ में बेहतर मुकाम हासिल करने में कामयाब हो सके, इसी प्रकार द्वितीय सत्र में सी.ए. और सी.एस. होकर मुंबई, बैगंलौर, पुणे, यु.एस., कनाडा, दिल्‍ली आदि स्‍थानो पर बडे-बडे औघौगिक संस्‍थानो मे सहभागिता कर रहे अपने बुरहानपुरी सिंधी युवा वि‍त्‍तीय सलाहकारो द्वारा इस कार्यक्रम में व्‍यापार से जुड़े सिंधी समाज को बदलते परिवेश में नये आयाम, अवसर और उपक्रम- उद्योग धंधे की ओर कदम बढाने हेतु समाजजनो का मार्गदर्शन किया जायेगा, जिसमें शासन द्वारा व्‍यापार और उद्योग जगत को दी जाने वाली सुविधाओ का भी जिक्र व्‍यापार उद्योग केन्‍द्र के श्री अभिलाष मरावी करेगें। आयोजन के समापन सत्र मे संस्कृति विभाग सिंधी साहित्य अकादमी द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रम करके इस नवाचार को सफलता प्रदान करने हेतु सिंधी समाज के उभरते गीत-संगीत के कलाकारो सहित देश-विदेश से आये युवाओ का संत महात्‍माओ और सांसद, विधायक आदि के करकमलो द्वारा सम्‍मान होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सर्वश्री कीमत मतवानी, मनोहर कमरानी, सुरेश आडवानी, भानु चंचलानी, बंटी हासानंदानी, शिवदास मोहनानी, चंद्रलाल लालवानी, मुरलीधर मलानी, दिलीप बलवानी, डॉ.मोहन मोहनानी, दिनेश हेमवानी, दीपक जयसिंघानी, योगेश पोहानी, नीरज मतवानी, नितिन आसवानी, रवि जगनानी, दीपक रामचंदानी, आनंद वाधवानी, अजय ढालवानी, पंकज वाधवानी, अमर चुगवानी, निखिल सुखवानी, निखिल परियानी, कमल हेमवानी, करण चावला, राहुल मलानी आदि समाज के युवा समयदानी-कार्यकर्ता के रूप मे अपना योगदान दे रहे है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles