0.4 C
New York
Tuesday, January 7, 2025

Buy now

spot_img

बुरहानपुर में पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत 73 करोड़ 57 लाख से अधिक की लागत से होंगे विकास कार्य, अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर. विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयासों से स्वीकृत पुनर्घनत्वीकरण योजना के प्रथम चरण के कार्य चल रहे हैं। श्रीमती चिटनिस की पहल पर द्वितीय चरण के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में बुरहानपुर में लगभग 73 करोड़ 57 लाख 89 हजार रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों के निर्माण को सम्मिलित किया गया है। वहीं 1 करोड़ 11 लाख 52 हजार रूपए शासकीय कोष में जमा की जाना प्रस्तावित किया गया है। पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत बुरहानपुर नगर पालिक निगम के शहरी क्षेत्र के लगभग 53 करोड़ 38 लाख 41 हजार रूपए की लागत के विकास सम्मिलित किए गए है तो वहीं मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अशोसंरचना विकास मंडल द्वारा लगभग 20 करोड़ 19 लाख 48 हजार रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्य शामिल किए गए है। सभी कार्यों को सैद्धांतिक स्वीकृति उपरांत साधिकार समिति को स्वीकृति हेतु प्रेषित कर दिए गए हैं। इन कार्यों पर शीघ्र ही साधिकार समिति की स्वीकृति मिल सकेंगी। श्रीमती चिटनिस ने महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल सहित जिला प्रशासन का बुरहानपुर के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे कार्यों एवं सहयोग के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर के विकास को तीव्रगति प्रदान कराने और नगर में पुराने व जीर्ण-शीर्ण शासकीय भवनों का जनहित में सदुपयोग-सकारात्मक विकास संभव कराने के लिए शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना से न केवल पुराने शहर का नवीनीकरण हो सकेगा अपितु इन वाणिज्यिक उपयोग की भूमियों के उपयोग से शहर में नई अधोसंरचना विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र के पूँजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि पुनर्घनत्वीकरण की इस योजना के क्रियान्वयन से शहर के नवीनीकरण का कार्य प्रशस्त हुआ है। कोटवाल के अंदर बाजार क्षेत्र का नए सिरे से विकास हो रहा है। योजना के मूर्तरूप लेने पर व्यापार की संभावनाएं और सुविधाओं का विस्तार के साथ शहर के नागरिकों को बाजार क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं और शहर में अधोसंरचना विकास और सौंदर्यीकरण का लाभ प्राप्त होगा। शहर में निर्माण गतिविधियों और अधोसंरचना निर्माण से होने वाले पूंजी निवेश से जहां रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे है वहीं शहर की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा भी मिल रहा है। यह योजना बुरहानपुर के विकास में एक मिल का पत्थर साबित हो रही है।

यह होंगे अनेक विकास कार्य

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि पुनर्घनत्वीकरण योजना के द्वितीय चरण में प्रस्तावित पुराने व जीर्ण शीर्ण शासकीय भवनों एवं परिसर की भूमि के विरूद्ध अनेक विकास कार्य संपादित किए जाएंगे। इसमें मेक्रोविजन स्कूल से आयुर्वेदिक महाविद्यालय तक सीमेंटीकृत मार्ग मय पुलिया लगभग 80 लाख, अमरावती रोड से होमगार्ड ऑफिस तक नवीन सड़क मय पुलिया निर्माण 120 लाख, होमगार्ड हेतु भंडार गृह निर्माण 60 लाख, सिविल लाईन् में दो ई-टाईप बंगलों का निर्माण 109.60 लाख, हाईटेंशन लाईन शिफिटंग व विकास कार्य निर्माण 20 लाख, सिविल लाईन कॉलोनी में 1 एफ टाईप भवनों का निर्माण 24.40 लाख, नवीन नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय निर्माण 31.40 लाख, विभिन्न विकास कार्य 15 लाख, जनपद पंचायत बुरहानपुर अधिकारियों के लिए बने 1 ई टाईप एवं 4 एफ टाईप बंगलों की बाउंड्रीवाल तथा नवीन तहसील व जनपद कैम्पस में बाउंड्रीवाल एवं प्रवेश द्वार निर्माण हेतु 3.75 लाख, स्पोटर्स फेसिलिटी के अंतर्गत एकड़ भूमि में बाउंड्रीवाल गेट निर्माण, विद्युत व जल प्रदाय, ओपन रनिंग ट्रैक निर्माण सहित अनेक विकास कार्य हेतु 666.90 लाख, पुलिस विभाग के लिए कांफ्रेंस हॉल का निर्माण 53.60 लाख तथा फर्निचर सहित अन्य कार्य हेतु 25 लाख, दूरदर्शन का नवीन कार्यालय निर्माण 45 लाख, टॉवर शिफिटंग 30 लाख, सिविल लाईन में अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कम्युनिटी भवन का निमार्ण 41.80 लाख तथा अन्य कार्य हेतु 5 लाख तथा मंड का पर्यवेक्षण शुल्क, वास्तविद शुल्क एवं जीएसटी शुल्क 420.64 लाख सहित विभिन्न विकास कार्य प्रस्तावित है। इस प्रकार कुल परियोजना की लागत 2019.48 लाख के कार्य प्रस्तावित किए गए है तथा शेष बचत राशि 24.39 लाख शासकीय कोष में जमा हो सकेंगी।

इसी प्रकार नगर पालिक निगम बुरहानपुर द्वारा पुनर्घत्वीकरण योजनांतर्गत बुरहानपुर शहर की विभिन्न भूमियों पर प्रस्ताव लिया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्रांतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट एवं इंटेकवेल पर सोलर पावर प्लांट स्थापना कार्य 5 करोड़, नवीन नगर निगम कार्यालय भवन एवं फर्निचर मय इंटीरियर कार्य हेतु 7 करोड़ 70 लाख, 5 हजार दर्शकों की क्षमता वाला एम्फी थियेटर का निर्माण जिसमें स्टेज, ग्रीन रूम, लाईट व साउंड व्यवस्था हेतु 4 करोड़, मेयर आवास मय इंटीनियर व फर्निचर निर्माण 66 लाख, निगम अधिकारियों के लिए आवास निर्माण कार्य 104 लाख, नगर निगम कार्यालय में आवासीय भवनों का निर्माण 160 लाख, फायर स्टेशन का निर्माण 160 लाख, शनवारा चौराहा से सिंधीबस्ती चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक दोनो ओर सर्विस रोड साईड ड्रेन व यूटीलिटी डक्ट, फुटपाथ निर्माण के साथ साईनेज एवं स्ट्रीट फर्निचर का कार्य तथा निर्मित संरचनाओं की शिफिटंग कार्य 520 लाख, पांडारोल नाले के चैनलाईजेंशन व लैंड रीक्लेमेशन कार्य अंतर्गत आरसीसी रिटेनिंग वॉल, दोनो ओर पाथ-वे निर्माण, ड्रेनेज पुलिया एव पाईप क्रासिंग निर्माण कार्य हेतुु 476 लाख, ताप्ती नदी पर राजघाट व उसके सामने तथा सतियारा घाट पर रिवरफ्रंट की तरह निर्माण कार्य 7 करोड़, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के पास बालक-बालिकाओं के लिए 50 सीटर 2 नवीन छात्रावास भवनों का निर्माण, बाउंड्रीवाल एवं फर्निचर निर्माण कार्य के लिए 412 लाख, कलेक्टर कार्यालय परिसर में निर्मित नवीन भवन में एल्युमिनियम पार्टीशन व फर्निचर कार्य के लिए 60 लाख तथा पर्यवेक्षण शुल्क, वास्तुविद शुल्क एवं जीएसटी शुल्क 1070.41 सहित अन्य विकास कार्यों को प्रस्तावित किया गया है। इस प्रकार कुल भूमि 16230.58 वर्गमीटर को निवर्तन कर प्राप्त राशि 54 करोड़ 25 लाख 54 हजार की लागत से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य सम्मिलित किए गए है। जिसकी निर्माण लागत लगभग 53 करोड़ 38 लाख 41 हजार रूपए है। शेष राशि 87.13 लाख शासकीय कोष में जमा की जाना प्रस्तावित की गई है।

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

बुरहानपुर में पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत 73 करोड़ 57 लाख से अधिक की लागत से होंगे विकास कार्य, अर्चना चिटनिस

बुरहानपुर. विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयासों से स्वीकृत पुनर्घनत्वीकरण योजना के प्रथम चरण के कार्य चल रहे हैं। श्रीमती चिटनिस की पहल पर द्वितीय चरण के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में बुरहानपुर में लगभग 73 करोड़ 57 लाख 89 हजार रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों के निर्माण को सम्मिलित किया गया है। वहीं 1 करोड़ 11 लाख 52 हजार रूपए शासकीय कोष में जमा की जाना प्रस्तावित किया गया है। पुनर्घनत्वीकरण योजनांतर्गत बुरहानपुर नगर पालिक निगम के शहरी क्षेत्र के लगभग 53 करोड़ 38 लाख 41 हजार रूपए की लागत के विकास सम्मिलित किए गए है तो वहीं मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अशोसंरचना विकास मंडल द्वारा लगभग 20 करोड़ 19 लाख 48 हजार रूपए की लागत के विभिन्न विकास कार्य शामिल किए गए है। सभी कार्यों को सैद्धांतिक स्वीकृति उपरांत साधिकार समिति को स्वीकृति हेतु प्रेषित कर दिए गए हैं। इन कार्यों पर शीघ्र ही साधिकार समिति की स्वीकृति मिल सकेंगी। श्रीमती चिटनिस ने महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल सहित जिला प्रशासन का बुरहानपुर के सर्वांगीण विकास हेतु किए जा रहे कार्यों एवं सहयोग के लिए साधुवाद ज्ञापित किया।

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि बुरहानपुर के विकास को तीव्रगति प्रदान कराने और नगर में पुराने व जीर्ण-शीर्ण शासकीय भवनों का जनहित में सदुपयोग-सकारात्मक विकास संभव कराने के लिए शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना से न केवल पुराने शहर का नवीनीकरण हो सकेगा अपितु इन वाणिज्यिक उपयोग की भूमियों के उपयोग से शहर में नई अधोसंरचना विकसित करने के लिए निजी क्षेत्र के पूँजी निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। श्रीमती चिटनिस ने कहा कि पुनर्घनत्वीकरण की इस योजना के क्रियान्वयन से शहर के नवीनीकरण का कार्य प्रशस्त हुआ है। कोटवाल के अंदर बाजार क्षेत्र का नए सिरे से विकास हो रहा है। योजना के मूर्तरूप लेने पर व्यापार की संभावनाएं और सुविधाओं का विस्तार के साथ शहर के नागरिकों को बाजार क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं और शहर में अधोसंरचना विकास और सौंदर्यीकरण का लाभ प्राप्त होगा। शहर में निर्माण गतिविधियों और अधोसंरचना निर्माण से होने वाले पूंजी निवेश से जहां रोजगार के अवसर उत्पन्न हो रहे है वहीं शहर की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा भी मिल रहा है। यह योजना बुरहानपुर के विकास में एक मिल का पत्थर साबित हो रही है।

यह होंगे अनेक विकास कार्य

श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि पुनर्घनत्वीकरण योजना के द्वितीय चरण में प्रस्तावित पुराने व जीर्ण शीर्ण शासकीय भवनों एवं परिसर की भूमि के विरूद्ध अनेक विकास कार्य संपादित किए जाएंगे। इसमें मेक्रोविजन स्कूल से आयुर्वेदिक महाविद्यालय तक सीमेंटीकृत मार्ग मय पुलिया लगभग 80 लाख, अमरावती रोड से होमगार्ड ऑफिस तक नवीन सड़क मय पुलिया निर्माण 120 लाख, होमगार्ड हेतु भंडार गृह निर्माण 60 लाख, सिविल लाईन् में दो ई-टाईप बंगलों का निर्माण 109.60 लाख, हाईटेंशन लाईन शिफिटंग व विकास कार्य निर्माण 20 लाख, सिविल लाईन कॉलोनी में 1 एफ टाईप भवनों का निर्माण 24.40 लाख, नवीन नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय निर्माण 31.40 लाख, विभिन्न विकास कार्य 15 लाख, जनपद पंचायत बुरहानपुर अधिकारियों के लिए बने 1 ई टाईप एवं 4 एफ टाईप बंगलों की बाउंड्रीवाल तथा नवीन तहसील व जनपद कैम्पस में बाउंड्रीवाल एवं प्रवेश द्वार निर्माण हेतु 3.75 लाख, स्पोटर्स फेसिलिटी के अंतर्गत एकड़ भूमि में बाउंड्रीवाल गेट निर्माण, विद्युत व जल प्रदाय, ओपन रनिंग ट्रैक निर्माण सहित अनेक विकास कार्य हेतु 666.90 लाख, पुलिस विभाग के लिए कांफ्रेंस हॉल का निर्माण 53.60 लाख तथा फर्निचर सहित अन्य कार्य हेतु 25 लाख, दूरदर्शन का नवीन कार्यालय निर्माण 45 लाख, टॉवर शिफिटंग 30 लाख, सिविल लाईन में अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कम्युनिटी भवन का निमार्ण 41.80 लाख तथा अन्य कार्य हेतु 5 लाख तथा मंड का पर्यवेक्षण शुल्क, वास्तविद शुल्क एवं जीएसटी शुल्क 420.64 लाख सहित विभिन्न विकास कार्य प्रस्तावित है। इस प्रकार कुल परियोजना की लागत 2019.48 लाख के कार्य प्रस्तावित किए गए है तथा शेष बचत राशि 24.39 लाख शासकीय कोष में जमा हो सकेंगी।

इसी प्रकार नगर पालिक निगम बुरहानपुर द्वारा पुनर्घत्वीकरण योजनांतर्गत बुरहानपुर शहर की विभिन्न भूमियों पर प्रस्ताव लिया गया है। जिसमें शहरी क्षेत्रांतर्गत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट एवं इंटेकवेल पर सोलर पावर प्लांट स्थापना कार्य 5 करोड़, नवीन नगर निगम कार्यालय भवन एवं फर्निचर मय इंटीरियर कार्य हेतु 7 करोड़ 70 लाख, 5 हजार दर्शकों की क्षमता वाला एम्फी थियेटर का निर्माण जिसमें स्टेज, ग्रीन रूम, लाईट व साउंड व्यवस्था हेतु 4 करोड़, मेयर आवास मय इंटीनियर व फर्निचर निर्माण 66 लाख, निगम अधिकारियों के लिए आवास निर्माण कार्य 104 लाख, नगर निगम कार्यालय में आवासीय भवनों का निर्माण 160 लाख, फायर स्टेशन का निर्माण 160 लाख, शनवारा चौराहा से सिंधीबस्ती चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय तक दोनो ओर सर्विस रोड साईड ड्रेन व यूटीलिटी डक्ट, फुटपाथ निर्माण के साथ साईनेज एवं स्ट्रीट फर्निचर का कार्य तथा निर्मित संरचनाओं की शिफिटंग कार्य 520 लाख, पांडारोल नाले के चैनलाईजेंशन व लैंड रीक्लेमेशन कार्य अंतर्गत आरसीसी रिटेनिंग वॉल, दोनो ओर पाथ-वे निर्माण, ड्रेनेज पुलिया एव पाईप क्रासिंग निर्माण कार्य हेतुु 476 लाख, ताप्ती नदी पर राजघाट व उसके सामने तथा सतियारा घाट पर रिवरफ्रंट की तरह निर्माण कार्य 7 करोड़, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के पास बालक-बालिकाओं के लिए 50 सीटर 2 नवीन छात्रावास भवनों का निर्माण, बाउंड्रीवाल एवं फर्निचर निर्माण कार्य के लिए 412 लाख, कलेक्टर कार्यालय परिसर में निर्मित नवीन भवन में एल्युमिनियम पार्टीशन व फर्निचर कार्य के लिए 60 लाख तथा पर्यवेक्षण शुल्क, वास्तुविद शुल्क एवं जीएसटी शुल्क 1070.41 सहित अन्य विकास कार्यों को प्रस्तावित किया गया है। इस प्रकार कुल भूमि 16230.58 वर्गमीटर को निवर्तन कर प्राप्त राशि 54 करोड़ 25 लाख 54 हजार की लागत से विभिन्न प्रकार के विकास कार्य सम्मिलित किए गए है। जिसकी निर्माण लागत लगभग 53 करोड़ 38 लाख 41 हजार रूपए है। शेष राशि 87.13 लाख शासकीय कोष में जमा की जाना प्रस्तावित की गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles