बुरहानपुर
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा यातायात बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
*जागरूकता रथ पर लगे मोटिवेशन जागरूक होर्डिंग के तहत शहर एवं ग्रामीण थानो क्षेत्र में जाकर किया जाएगा जनमानस को जागरूक*
*सार्वजनिक स्थानो पर पोस्टर/बैनर लगाकर आमजन को यातायात नियमों का पालन करने हेतु किया जा रहा जागरूक*
दिनांक 16.01.2025 को बुरहानपुर पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज एक भव्य यातायात हेलमेट बाइक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर बुरहानपुर कंट्रोल रूम से रवाना किया।
यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी और आम जनमानस को यातायात नियमों का पालन करने, सड़क सुरक्षा का महत्व समझने और जिम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया। मार्ग के दौरान पुलिस कर्मियों ने यातायात नियमों की जानकारी देते हुए व हेलमेट के प्रयोग आवश्यक रुप से करने हेतु नागरिकों को जागरूक किया।
रैली का समापन सागर टावर लालबाग पर हुआ, जहां यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के महत्व पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर पर पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा उपस्थित पुलिस स्टाफ एवं लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलवाई गई एवं संबोधित करते हुए कहा, यातायात नियमों का पालन न केवल हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि एक जिम्मेदार समाज के निर्माण में भी सहायक है। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को यह समझाना है कि सड़क पर सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
*बुरहानपुर पुलिस के इस प्रयास को नागरिकों ने सराहा और यातायात नियमों के पालन की प्रतिबद्धता जताई |*