बुरहानपुर
लोगो को सायबर धोखाधड़ी से बचने, महिला संबंधी अपराधों के प्रति जागरूकता, यातायात नियमों का पालन करने, अपने घर-दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु किया जा रहा प्रेरित।*
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को ग्राउंड लेवल पर प्रोएक्टिव होकर प्रभावी पुलिसिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के नेतृत्व में जनता से समन्वय बनाने, क्षेत्र में पुलिस की प्रभावी प्रेजेंस बनाने हेतु थाना प्रभारियों द्वारा टीम बनाकर प्रतिदिन फुट पेट्रोलिंग एवं जनसंवाद किए जा रहे है। पुलिस टीमों द्वारा भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, संवेदनशील स्थानों पर पेट्रोलिंग की जा रही है। वर्तमान समय में हो रही सायबर धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्हें डिजिटल दुनिया में रखी जाने वाली सावधानियां बताई जा रही है। जैसे किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपनी निजी जानकारी/ओटीपी/बैंक डिटेल्स किसी से शेयर न करें, अनजान लोगो से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें। अनजान वीडियो वॉइस कॉल अटेंड न करें। आम नागरिको को महिला संबंधी अपराधो की सूचना हेतु हेल्प लाईन नंबर 1090, सायबर फ्राड हेल्प लाईन 1930 आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही लोगों को अपने घर, मकान, दुकान को अधिक सुरक्षित बनाकर उनकी निगरानी करने हेतु अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा लगाने की सलाह दी जा रही है। लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, घर के किराएदार, नौकरो की जानकारी थाने पर देने आदि के बारे में जनसंवाद कर अधिक से अधिक लोगो को जागरूक किया जा रहा है