मध्यप्रदेश
उद्योग नगर के श्रमिकों की हड़ताल हाई कोर्ट का स्टे ऑर्डर देखने के बाद हुई खत्म, प्रशासनिक अफसरों ने प्रतिनिधिमंडल की ली बैठक

बुरहानपुर के उद्योग नगर की साइजिंग प्रोसेस में कार्यरत 5 हजार से अधिक श्रमिक वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर पिछले 8 दिनों से कलेक्टर कार्यालय के सामने हड़ताल कर रहे थे। मंगलवार शाम 5 बजे प्रशासनिक अफसरों ने टेक्सटाइल एसोसिएशन और श्रमिक प्रतिनिधिमंडल की बैठक ली। उन्होंने हाई कोर्ट द्वारा वेतन बढ़ोतरी को लेकर जारी किए स्टे ओर्डर की कॉपी दिखाई गई। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट से आदेश है कि अभी श्रमिकों को पुराने दरों से भुगतान करना है। जबकि कोर्ट के आदेश की अव्हेलना नहीं की जा सकती है , जिसको लेकर श्रमिकों ने भी अपनी मांग रखी और कारखाने में 8 घंटे ही कार्य करने की बात कही। श्रमिकों के प्रतिनिधिमंडल ने कोर्ट के ओर्डर का सम्मान करते हुए हड़ताल खत्म करने का निर्णय लिया। बुधवार से सभी श्रमिक कारखाने में काम के लिए लौटेंगे।



