बुरहानपुर
इसके अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के आदेश अनुसार मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए जिला स्तरीय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में भी मानसिक स्वास्थ्य की टीम के द्वारा कार्यक्रम किया जा रहे हैं ! इसी अंतर्गत जिला चिकित्सालय बुरहानपुर की मनकक्ष की टीम के द्वारा आरोग्यम उप स्वास्थ्य केंद्र ग्राम जलानदरा जलांदृरा जिला बुरहानपुर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए ड्यूटी पर उपस्थित सीएचओ, एएनएम स्वास्थ्य कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं स्कूल के टीचर्स शिक्षक गण एव उपस्थित ग्रामीणों को *कार्य क्षेत्र पर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व* के बारे में बताया गया !उक्त दिन को गर्भवती माता का टीकाकरण का दिन होने के कारण गर्भवती माता को मानसिक स्वास्थ्य कल्याण/मन को स्वस्थ रखने के उपाय के बारे में बताया गया ! सभी संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं उपस्थित मरिज एवं उनके परिजनों को मनहित एप एवं टेली मानस स्वास्थ्य कार्यक्रम 24 घंटे टोल फ्री नंबर 144 16 की उपयोगिता बताते हुए, इसकी क्रिया प्रणाली के बारे में बताया गया !मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को *मनहित से जनहित* तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों में मानसिक स्वास्थ्य के लिए समर्थन एवं जागरूकता का संदेश पहुंचाना इस भ्रमण का उद्देश्य है ! उपस्थित गर्भवती माता का मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया एवं मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री दी गई ! उक्त भृमण में जिला चिकित्सालय मनकक्ष विभाग के प्रभारी डॉक्टर देवेंद्र झडानिया मेडिकल ऑफिसर,मनकक्ष नर्सिंग ऑफिसर प्रभारी श्रीमती सीमा डेविड, आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केंद्र
जलांदृरा के सीएचओ डॉ प्रकाश बर्डे ,कविता कनाडे एएनएम स्टाफ, गुलाब धोपे आशा कार्यकर्ता, नर्मदा गोलकर आशा कार्यकर्ता ,उर्मिला धोपे आशा कार्यकर्ता, कुसुम भास्करे, सरला करोले आशा कार्यकर्ता, वैशाली आशा सुपरवाइजर एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत ग्रामीण, मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित रहे!