बुरहानपुर.
सकल हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदायों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में रैली निकाली। शहर में दिनभर बाजार की दुकानें स्वैच्छा से बंद रही। दोपहर 2 बजे नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर हजारों की संख्या में लोग, संत, जनप्रतिनिधि जमा हुए। यहां संतों का संबोधन हुआ इसके बाद रैली निकाली गई जो नेहरू स्टेडियम से बस स्टैंड, राजपुरा गेट, अग्रसेन चौराहा, फव्वारा चौक, गांधी चौक, कमल टॉकिज से होते हुए तहसील कार्यालय के सामने पहुंची। यहां कलेक्टर भव्या मित्तल को ज्ञापन सौंपा गया।
25 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।
बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने, दंगाईयों पर सख्ती से कार्रवाई की मांग आदि को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया गया। करीब डेढ़ घंटे तक नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर विरोध प्रदर्शन का दौर चला। कार्यक्रम का संचालन संदीप ठाकरे ने किया। इस दौरान संतजन मंच पर नजर आए जबकि जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में शामिल लोग सामने हाथों में तख्तियां लिए रहे। रैली काफी अनुशासन से चली। लोगों ने जगह जगह स्वैच्छा से पानी पिलाने की व्यवस्था की।
शहर में बंद रही दुकानें
सुबह से ही शहर में अधिकांश दुकानें बंद रही। स्वैच्छिक रूप से सकल हिन्दू समाजजन ने आंदोलन को समर्थन देते हुए अपनी दुकानें नहीं खोली। दोपहर एक बजे से ही लोगों का नेहरू स्टेडियम ग्राउंड पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। वहीं काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। सीएसपी सहित सभी थानों के थाना प्रभारी नगर में भ्रमण करते रहे। 300 से अधिक सीसीटीवी के अलावा ड्रोन के माध्यम से भी शहर में पूरे समय निगरानी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में संत, महात्मा, जनप्रतिनिधियों के साथ संगठनों के पदािधकारी शामिल हुए।