बुरहानपुर। गणपति थाना के हमीदपुरा में पुराने रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। तलवारें चलने से विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। एक युवक के हाथ पर तलवार लगने से पंजा कट गया। एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए। सूचना मिलती गणपति थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया। घायल शेख मुबस्सिर ने बताया कि मोहल्ले में ही रहने वाले एक बदमाश द्वारा दादागिरी की जा रही थी। हम लोग समझाने गए तो घर से तलवार निकाल कर हम भाइयों पर हमला कर दिया। जबकि दूसरे पक्ष के घायल शेख सलीम ने बताया कि 10 से अधिक लोगों ने मुझपर हमला कर मारपीट की । पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
BREAKING NEWS
हमीदपुर में चली तलवारें, एक का कटा पंजा, कहीं घायल
RELATED ARTICLES