बुरहानपुर । नगर निगम परिषद सम्मेलन सोमवार दोपहर 11 बजे से परमानंद गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ ,नगर निगम परिषद की शुरुवात सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा राष्ट्रगान गाकर किया गया lइस मौके पर निगम सभापति श्रीमती अनीता अमर यादव और निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल ने कहा कि नगर निगम परिषद की सर्व सहमति से दिनांक 21.10.2024 वार सोमवार दिन तय किया गया था
परिषद बैठक में नगर नगर निगम बुरहानपुर का वर्ष 2024 2025 का आए हुए बजट मध्य प्रदेश नगर पालिका निगम अधिनियम के अंतर्गत बुरहानपुर ने पारित किया गया जिसमें इस बजट में कुल राजस्व आय और पूंजीगत कुल बजट 2 अरब 09 करोड़ 90 लाख 42 हजार ,इस प्रकार नगर निगम को व्यय पर आय की बचत 1 लाख हुई का बजट पेश किया गया निगम परिषद के महापौर ने कहा कि पिछले परिषद के प्रस्तावों में बचे हुए शहर हित के फैसले पर सहमति बनी
परिषद में प्रस्तावों को दी गई मंजूरी
जिसमें सबसे अहम है शहर के सड़कों का कायाकल्प स्वास्थ्य सुविधाएं सफाई के साधन जुटाना सफाई की जाना संजीवनी क्लिनिको का निर्माण , संपतिकार मूल्य की 25 प्रतिशत की वृद्धि किया जाना भी प्रस्तावित किया गया तथा जल अवर्धन योजना के कार्य जल्द से जल्द करने पर सहमति बनी अधिक प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई
नगर निगम परिषद के दौरान सत्तापक्ष एवं निर्दलीय पार्षद और विपक्ष के पार्षदों द्वारा प्रश्न किए गए उसके पश्चात शाम 5.45 मिनट पर माननीय अध्यक्ष द्वारा बजट के संबंध में चर्चा करने हेतु सदन के पटल पर प्रस्ताव रखा गया जिस पर विपक्ष दल एवं निर्दलीय पार्षदो द्वारा चर्चा करने से इनकार करते हुए वॉकआउट किया गया ,सत्तापक्ष एवं निर्दलीय पार्षदो ने मिटींग में परिषद के पटल पर प्रस्ताव आने के पश्चात मीटिंग को स्थगित नहीं किया जा सकता है जब विपक्षी सदस्यों एवं निर्दलीय पार्षदो ने मतभेद के बाद बैठक से वॉकआउट किया है।और परिषद छोड़कर चले गए इसके बाद सदन द्वारा सत्ता पक्ष ने मध्य प्रदेश अधिनियम 1956 के अंतर्गत धारा 33/3 का हवाला देकर अपने पार्षद दल मे से 02 बार के वरिष्ठ पार्षद श्री संभाजी सगरे एवं 03 बार के चुने हुए वरिष्ठ पार्षद श्री विनोद पाटिल को सभापति के रूप में चयन किया गया जिसके उपरांत परिषद की मीटिंग पुनः प्रारंभ की जाकर 7.45 बजे परिषद बैठक संध्या तक जारी रही तथा कई प्रस्तावों पर सहमति बनी
इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल निगम अध्यक्ष श्रीमती अनीता अमर यादव पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल , नेता प्रतिपक्ष हमीदा अकिल ओलिया, उबैदशेख, ईस्माइल अंसारी ,निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, उपायुक्त वित्त शैलेश गुप्ता,कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू,सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया,धीरेंद्र सिकरवार, सहायक यंत्री अशोक पाटिल,गोपाल महाजन, निगम सचिव संजय शाह वीरेन्द्र रवाये जन संपर्क अधिकारी हरिश मोरे आदि मौजूद थे