*प्रथम जन्मोत्सव पर गरीबों की सेवा कर मानवी ने मानवता की मिसाल पेश की, बेटे भाग्य से होते हैं और बेटियां सौभाग्य से होती हैं, स्लोगन से कन्या भ्रूण हत्या रोकने की पापा ने अपील की।*
कार्यक्रम में गीतों पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया
बुरहानपुर। सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष एवं बुरहानपुर म्यूजिक क्लब अध्यक्ष उमेश जंगाले की सुपुत्री मानवी जंगाले का प्रथम जन्मोत्सव बहादरपुर रोड़ स्थित होटल उत्सव में बड़े धूमधाम, हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर उमेश जंगाले ने लोगों से कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील की, उन्होंने स्लोगन के माध्यम से कहा है कि बेटे भाग्य से होते हैं और बेटियां सौभाग्य से होती है। इसलिए बेटियों की हत्या नहीं करें। क्योंकि बेटियों के आने से आंगन में खुशियों में और चार चांद लग जाते हैं। इस अवसर पर मानवी ने अपने प्रथम जन्मदिन पर गरीब तबके, असहाय लोगों की मदद कर मानवता की मिसाल पेश की। उमेश जंगाले ने बताया कि पत्रकारिता और गीत संगीत के साथ सामाजिक सरोकारों का भी निर्वहन जरूरी है, इसी को ध्यान में रखते हुए मैंने गरीब लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। उनका मानना है कि गरीब की मदद कर समाजिक सेवा उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि मानव सेवा कार्य का उद्देश्य समाज में अलग पहचान बनाना या नाम कमाना नहीं, बल्कि लोगों की भरसक मदद करना है, ताकि अन्य लोग इससे प्रेरित होकर गरीबों की मदद कर सकें। उनका मानना है कि हमें यह दुर्लभ मानव जीवन किसी भी कीमत पर निरर्थक और उद्देश्यहीन नहीं जाने देना चाहिए। लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए। मानवता की सेवा मानव जीवन का प्रथम और अंतिम उद्देश्य है। यहीं चीज मैं अपने बच्चों को सिखा रहा हूं। इस अवसर पर कार्यक्रम में गीतों पर बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले सुरक्षेत्र ऑर्केस्ट्रा के अध्यक्ष पंकज उमाले सहित अन्य कलाकारों का पुष्पमाला से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।