बुरहानपुर नि.प्र.- सम्पूर्ण विश्व में श्री 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव महावीर जयंती अवसर पर बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है l इसी परिपेक्ष में श्री सकल जैन समाज बुरहानपुर द्वारा भी श्री 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव बड़ी धूमधाम से शोभा यात्रा श्री राजपुरा दिगम्बर जैन मंदिर से प्रारम्भ होकर पांडूमल चौराहा , कमल टाकिज , गाँधी चौक , प्रकाश टाकिज , सिटी पुलिस कोतवाली , साडी बाज़ार ,फव्वारा चौक , शनि मंदिर रोड ,बाई साहब की हवेली से होते हुए पांडूमल चौराहा होते हुए श्री संचेती आनंद भवन में धर्म सभा में परिवर्तित हुई l
इस शोभा यात्रा के अंतर्गत बड़ी धूमधाम से समाजजनों ने आर्यीकारत्न 105 विबोध श्री माताजी एवं आर्यिका 105 सुनयमती माताजी सत्संग के सानिध्य में गीत भजनों ,गरबा रास के माध्यम से एवं प्रभु भगवान श्री महावीर के नारों से इस बुरहानपुर की धरा को विभिन्न मार्गो से गुंजायमान करते हुए रैली प्रारम्भ हुई l इस अवसर पर श्री सकल जैन समाज बुरहानपुर के प्रमुख नरेन्द्र जैन लुहाडिया ,किरण जैन हुमड , मेहुल जैन , चन्द्रकांत भोगीलाल शाह , रमेश सेठी , जतन सेठिया , पंकज मेहता , मुनि सेवा समिति के पवन ठोलिया , सन्देश जैन के साथ साथ पूरा समाजजन उपस्थित था l श्री 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर चांदी के रथ पर श्रीजी को विराजमान करने का सुअवसर स्व. विमलादेवी सुभाषचंद जैन लुहाडिया के परिवार के नरेन्द्रकुमार लुहाडिया एवं राजेंद्र लुहाडिया के भ्राताश्री महेंद्र जैन लुहाडिया को प्राप्त हुआ l इसी रथ पर सारथि की भूमिका में सारथि रथ यात्रा का लाभ शरद लुहाडिया परिवार को प्राप्त हुआ l
बुरहानपुर की धरा पर यह पहला ऐसा शुभ अवसर है की श्री 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सकल जैन समाज बुरहानपुर को एक नही दो नही तीन मुनि व् आर्यिका सत्संगो का दर्शन लाभ व् प्रवचन श्रवण करने का अवसर प्राप्त हुआ है l इस अवसर पर आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनिश्री अर्हतकुमार जी , मुनि भरत कुमार जी , मुनि श्री जयदीप कुमार जी के साथ साथ आर्यिका रत्न 105 विबोध श्री माताजी एवं आर्यिका 105 सुनय मती माताजी के दर्शन व् प्रवचन श्रवण करने का लाभ प्राप्त हुआ l इस अवसर पर आर्यिका 105 विवक्षा श्री माताजी,आर्यिका 105 विचक्षणा श्री माताजी,आर्यिका 105 विरक्षणा श्री माताजी,आर्यिका 105 विसुव्रता श्री माताजी,आर्यिका 105 विमोचना श्री माताजी,क्षुल्लिका 105 विभाषाश्रीमाताजी,क्षुल्लिका 105 विभूषणाश्री माताजी ,क्षुल्लिका 105 विक्षमा श्री माताजी, क्षुल्लिका सुघ्न्यमती माताजी के दर्शन लाभ का भी अवसर प्राप्त हुआ l शोभायात्रा पश्च्यात सम्पूर्ण समाजजनो के लिए श्री शांतिनाथ जैन वाड़ी में वात्सल्य सहभोज का आयोजन भी किया गया