Friday, April 18, 2025
Homeमध्यप्रदेशअवैध गोवंश परिवहन के आरोपी पर शाहपुर पुलिस ने की रासुका की...

अवैध गोवंश परिवहन के आरोपी पर शाहपुर पुलिस ने की रासुका की कार्रवाई

बुरहानपुर । थाना शाहपुर पुलिस द्वारा एन.एस.ए. (रासुका) आरोपी अफसर पिता खलील खां उम्र 28 साल निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया कि        दिनांक 11/10/2024 को सफ़ेद रंग का अशोक लीलेंड कंपनी का ट्रक क्र RJ17GB0892 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा दबिश देकर शाहपुर में पकड़ा था जिसमें 32 गौ वंश (बैल एवं बछड़े ) भरे हुये थे शाहपुर पुलिस ने गो वंश जप्त कर अपराध क्रमांक 651/2024 धारा 4, 6, 9 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11घ पशु क्रूरता अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अफसर पिता खलील खां उम्र 28 साल निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़ एवं एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था, आरोपी अफसर को माननीय सत्र न्यायालय जिला बुरहानपुर द्वारा जमानत पर रिहा किया गया था । आरोपी अफसर पिता खलील खां उम्र 28 साल निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़ के विरुद्ध अन्य जिले में आपराधिक रिकॉर्ड पंजीबाध है थाना लालघाटी जिला शाजापुर में अपराध क्रमांक 163/2017 धारा 4, 6, 9 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11घ पशु क्रूरता अधिनियम एवं थाना अकोदिया जिला शाजापुर में अपराध क्रमांक 23/2018 धारा 4, 6, 9 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, एवं थाना अवसार जिला भिंड में अपराध क्रमांक 166/2018 धारा 25 आर्म्स एक्ट एवं थाना चैनपुर जिला खरगोन पर अपराध क्रमांक 149/2019 धारा 4, 6, 9 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11घ पशु क्रूरता अधिनियम तथा थाना कोतवाली जिला शाजापुर पर अपराध क्रमांक 418/2021 धारा 366, 376(2)(n), 506 भादवि तथा थाना मण्डी जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 488/2023 धारा 4, 6, 9 गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम एवं 11घ पशु क्रूरता अधिनियम तथा थाना शाहपुर जिला बुरहानपुर पर अपराध क्रमांक 652/2024 धारा 132, 281, 324(40, 3(5) बीएनएस के कुल 09 अपराध पंजीबद्ध होने के कारण,तथा आरोपी आदतन अपराधी होने से श्रीमान पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री निर्भय सिंह अलावा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी शाहपुर द्वारा आरोपी अफसर खाँ का एन.एस.ए.प्रकरण तैयार कर जिला दंडाधिकारी महोदय बुरहानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिला दंडाधिकारी महोदय बुरहानपुर द्वारा दिनांक 14/01/2025 को आरोपी अफसर को 03 माह के लिए जेल खंडवा दाखिल करने का आदेश जारी करने के पश्चात थाना शाहपुर के सहायक उपनिरीक्षक विष्णु राठौर, प्रधान आरक्षक 291 प्रवीण चौहान द्वारा दिनांक 17/01/2025 को प्रातः सारंगपुर से गिरफ्तार कर जिला जेल खंडवा में दाखिल किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments