बुरहानपुर नि.प्र- राष्ट्रिय पत्रकार मोर्चा भारत की जिला इकाई बुरहानपुर द्वारा आयोजित स्टेट मिडिया मिट 2025 के अंतर्गत पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय सम्मान समारोह व शपथ ग्रहण समारोह में बुरहानपुर जिले के वरिष्ठ समाज सेवी को पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया l इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव , पूर्व महापौर अनिल भोसले , वरिष्ठ कोंग्रेस नेता अजय रघुवंशी , युवा कोंग्रेस नेता हर्षित सिंह ठाकुर,अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदया पल्लवी पौराणिक , नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल , एवं अन्य राज्य से पधारे वरिष्ठ पत्रकार बंधू उपस्थित थे l महेंद्र जैन ने कहा की विश्व का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारिता जगत के पत्रकार बंधुओ की इकाई राष्ट्रिय पत्रकार मोर्चा बुरहानपुर द्वारा सम्मानित किया जाना जीवन का एक अभूत पूर्व सम्मान है l क्योकि पत्रकार क्षेत्र वह आइना है की उस आईने में हर अच्छे और बुरे कार्य स्पष्ट नजर आते है और इन्ही पत्रकारों की पारखी नजर ने उन योद्धाओ को सम्मानित किया है जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में , स्वास्थ्य के क्षेत्र में एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने सम्पूर्ण जीवन में समाज को अमूल्य योगदान दिया है l महेंद्र जैन ने राष्ट्रिय पत्रकार मोर्चा जिला इकाई बुरहानपुर के प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला , जिला अध्यक्ष बनवारी मेटकर एवं राष्ट्रिय महानियंत्रक के सी यादव एवं रिजवान अंसारी व् अन्य समस्त इस आयोजन में सम्मिलित पत्रकार बंधुओ का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया l
सलग्न उक्त अवसर के छायाचित्र lवरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय अवार्ड से सम्मानित l
पत्रकारों द्वारा दिया गया यह सम्मान ,जीवन का अभूतपूर्व सम्मान l
बुरहानपुर नि.प्र- राष्ट्रिय पत्रकार मोर्चा भारत की जिला इकाई बुरहानपुर द्वारा आयोजित स्टेट मिडिया मिट 2025 के अंतर्गत पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी की जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय सम्मान समारोह व शपथ ग्रहण समारोह में बुरहानपुर जिले के वरिष्ठ समाज सेवी को पद्म भूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया l इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष अनीता अमर यादव , पूर्व महापौर अनिल भोसले , वरिष्ठ कोंग्रेस नेता अजय रघुवंशी , युवा कोंग्रेस नेता हर्षित सिंह ठाकुर,अनुविभागीय दंडाधिकारी महोदया पल्लवी पौराणिक , नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल , एवं अन्य राज्य से पधारे वरिष्ठ पत्रकार बंधू उपस्थित थे l महेंद्र जैन ने कहा की विश्व का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारिता जगत के पत्रकार बंधुओ की इकाई राष्ट्रिय पत्रकार मोर्चा बुरहानपुर द्वारा सम्मानित किया जाना जीवन का एक अभूत पूर्व सम्मान है l क्योकि पत्रकार क्षेत्र वह आइना है की उस आईने में हर अच्छे और बुरे कार्य स्पष्ट नजर आते है और इन्ही पत्रकारों की पारखी नजर ने उन योद्धाओ को सम्मानित किया है जिन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में , स्वास्थ्य के क्षेत्र में एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने सम्पूर्ण जीवन में समाज को अमूल्य योगदान दिया है l महेंद्र जैन ने राष्ट्रिय पत्रकार मोर्चा जिला इकाई बुरहानपुर के प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला , जिला अध्यक्ष बनवारी मेटकर एवं राष्ट्रिय महानियंत्रक के सी यादव एवं रिजवान अंसारी व् अन्य समस्त इस आयोजन में सम्मिलित पत्रकार बंधुओ का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया