बुरहानपुर
गणेश विसर्जन की पूर्व तैयारी सक्रिय वार्ड पार्षद भारत इंगले आज सतियारा घाट पर महाजनापेठ वार्ड के आसपास के सीलमपुरा, प्रतापपुरा, शिकारपुरा,तिलक वार्ड, और लगभग वार्डो के परिवार अपनी श्री मंगल मूर्ति का विसर्जन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी करने आने के पूर्व महाजनापेठ वार्ड पार्षद एमआईसी चेयरमेन भारत इंगले द्वारा घाट की साफ सफाई के लिए निगम सफाई कर्मचारियों और घाट के रास्ते को दुरस्त करने हेतु जलावर्धन के अधिकारी के द्वारा कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर एमआईसी चेयरमेन भाई नितेश दलाल साथ ही वार्ड वासी सेक्टर अधिकारी अजय कन्नाडे, सुपरवाइजर विनय गोहर और सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।