बुरहानपुर
यदि मिलेगा सही पथ्य ,तो जच्चा बच्चा रहेगा स्वस्थ आज दिनांक 9/ 10./2024 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला चिकित्सालय बुरहानपुर की एएनसी ओपीडी में गर्भवती महिलाओं को व्यापक एवं गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम किया गया ! हर माह की 9 एवं 25 तारीख को हर गर्भवती माता की जिला स्तर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्तर पर विशेष
सेहत जांच की जाती है !इसी अंतर्गत जिला बुरहानपुर के एएनसी ओपीडी में कुल 39 गर्भवती माता की गर्भावस्था से संबंधित जांच की गई !जिसमें 24 गर्भवती महिलाओं में गंभीर जोखिम की पाई गई ! एवं 15 गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी डॉक्टर रेहाना बोहरा के द्वारा की गई! गंभीर जोखिम वाली महिलाओं को स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं परिवार के सदस्यों को गर्भवती महिला की विशेष देखभाल के लिए मार्गदर्शन दिया गया !गर्भवती माता को प्रसव संबंधी समस्या के लिए 24 घंटे टोल फ्री नंबर 080 4709 3 146/147 एवं सुमन हेल्पलाइन नंबर 75092 799 17 पर परामर्श हेतु संपर्क करने के लिए जानकारी दी गई ! गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार , गर्भावस्था से संबंधित शारीरिक व्यायाम एवं मानसिक कल्याण के लिए समझाइए भी दी गई ! प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में एएनसी ओपीडी में डॉक्टर रेहाना बोहरा स्त्री रोग विशेषज्ञ ,श्रीमती ममता मैम, स्त्री चिकित्सा अधिकारी श्रीमती प्रतिभा बागरण स्त्री चिकित्सा अधिकारी ,डॉक्टर सादिया एवं डॉक्टर पूजा चिकित्सा अधिकारी , श्रीमती सीमा डेविड डीपीएचएनओ, कुमारी ज्योति नागले नर्सिंग कोऑर्डिनेटर ,कुमारी विशाखा नर्सिंग ऑफिसर ,एएनसी ओपीडी ,कुमारी निकिता डाटा एंट्री ऑपरेटर ,श्रीमती अश्विनी सपोर्टिंग स्टाफ समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा सेवाएं दी गई !इस अभियान में आई समस्त गर्भवती माता को स्वल्पाहार दिया गया !
अभियान का उद्देश्य का उद्देश्य हर महीने की 9 और 25 तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क ,सुनिश्चित, व्यापक और गुणवत्तापूर्ण ,प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान करना है ! मातृ मृत्यु दर, गर्भस्थ शिशु मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना! ,एवं गर्भवती महिलाओं को एक स्वस्थ जीवन प्रदान करना है!