बुरहानपुर। रक्षित सफर सुरक्षित शहर अभियान के तहत यातायात नियम का पालन करने वाले चालको को पुष्प देकर स्वागत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में जिला बुरहानपुर पुलिस द्वारा जिले में चल रहे “सुरक्षित सफर-सुरक्षित शहर” अभियान अभियान के तहत नेपानगर थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल टू आईसी शहाबुद्दीन कुरैशी एवं स्टाफ द्वारा आज दिनांक 05.01.25 को ग्राम नेपानगर में सुरक्षित सफर-सुरक्षित शहर” अभियान के तहत लोगों को किया जा रहा है जागरूक एवं यातायात नियम का पालन करने वाले चालको को पुष्प देकर किया गया स्वागत एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले चालको के विरुद्ध की गई चालानी कार्रवाई
चालकों को यातायात नियमों के बारे में भी बताया गया जैसे
बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन नहीं चलाने, बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन नहीं चलाने, दो पहिया वाहन पर तीन सबारी नहीं बैठने, गलत साईड पर वाहन नहीं चलाने, नो पार्किंग पर वाहन खड़े नहीं करने, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने,सडक पर तेज गति व लहराकर वाहन नहीं चलाने, ऑटो चालकों द्वारा अपने बगल में सवारी नहीं बैठाये जाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग नहीं किये जाने, चौराहों पर ट्राफिक सिग्नल का पालन करने, शहर में नो एंट्री के समय प्रतिबंधित व भारी वाहनों का प्रवेश नहीं किये जाने, स वाहनो चालकों को माननीय उच्चतम न्यायालय से जारी गाइडलाईन का पालन करने आदि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की जा रही है।