बुरहानपुर। खंडवा संसदीय क्षेत्र की खुशहाली,समृद्धि और विकास के लिए 28 सितंबर रविवार को भाजपा युवा नेता श्री गजेंद्र दिनकरराव पाटील (दादा मित्र मंडल) के नेतृत्व में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री नवदुर्गा मंदिर फव्वारा चौक, बुरहानपुर से सुबह 7 बजे श्री ईच्छादेवी माता मंदिर ईच्छापुर तक 151 मीटर की भव्य पैदल चुनरी पद यात्रा का आयोजन होने जा रहा है। निमाड़ के इतिहास में सबसे बड़ी निकलने वाली इस भव्य चुनरी यात्रा में धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन है की वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस पुण्य के भागी बनें।
यह बात भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील ने शुक्रवार को सांसद कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में करते हुए बताया की यात्रा की शुरुआत वर्ष 2016 से की गई थी। इसका उद्देश्य युवाओं को सनातन धर्म के मूल सिद्धांतों से जोड़ना है। आज यह यात्रा भव्य रूप ले चुकी है। उन्होंने धर्म प्रेमी जनता से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में चुनरी यात्रा में सम्मिलित होकर इस धार्मिक व ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। इस बार यात्रा में रॉबोटिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहेंगी।
*30 साल के युवा ने की शुरुआत*
चुनरी यात्रा के प्रभारी व पूर्व महापौर श्री अनिल भोसले ने कहा की वर्ष 2016 में एक युवा के मन में विचार आया कि शारदीय नवरात्र में एक चुनरी यात्रा निकाली जाए ताकि आने वाली पीढ़ी को सनातन धर्म से जोड़कर रखा जा सके। इस उद्देश्य से भाजपा युवा नेता गजेंद्र पाटील ने चुनरी यात्रा की शुरुआत की जो आज भव्य स्वरूप ले चुकी हैं । माँ इच्छादेवी सभी की मनोकामना पूर्ण करती है मेरा जिलेवासियों से अनुरोध है कि परिवार सहित इस ऐतिहासिक चुनरी यात्रा में सम्मिलित रहे। प्रेस वार्ता में जिला पंचायत सदस्य श्री अनिल राठौर, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री मनोज टंडन आदि मौजूद रहे।
*चुनरी यात्रा एक नजर में*
– वर्ष 10 वा
– 151 मीटर की लंबी चुनरी के साथ 25 किलोमीटर की पदयात्रा
– आकर्षक झांकियां महाकाल की शाही सवारी, रॉबोटिक नंदी महाराज, 30 फीट का नरकासुर,10 फीट का रॉबोटिक टाइगर
– अमरावती महाराष्ट्र के ढोल पथक
– इच्छापुर में भव्य लाइट शो