मध्यप्रदेश

RIS कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

बुरहानपुर। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से निर्वाचक नामवली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के संबंध में प्राप्त निर्देशों एवं गहन पुनरीक्षण के कार्यक्रम से मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अवगत कराये जाने हेतु संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित रही।

बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। बैठक में गहन पुनरीक्षण अंतर्गत जारी कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी सहित अनुच्छेद 326 के बारें में भी बताया गया।

विदित है कि, वर्ष 1951 से 2004 तक 8 बार एसआईआर किया जा चुका हैं पिछला एसआईआर लगभग 21 वर्ष पहले वर्ष 2002-2004 में किया गया था। निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत प्रत्येक मतदाता के लिये विशिष्ट गणना प्रपत्र तैयार किये जायेंगे। जिसमें वर्तमान मतदाता सूची की प्रविष्टियों से संबंधित आवश्यक जानकारी रहेगी। बीएलओ प्रत्येक मतदाता को गणना प्रपत्र वितरित करेंगे तथा मतदाता का नाम पिछले एसआईआर में मिलान करेंगे।

बीएलओ मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर भरे हुये गणना प्रपत्र मतदाताओं से प्राप्त कर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को जमा करेंगे। प्रत्येक मतदाता के घर बीएलओ कम से कम तीन बार जायेंगे। ऐसे मतदाताओं की पहचान करेंगे जो मृत हैं, स्थायी रूप से स्थानांतरित हो गए हैं, या एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं।

राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि, यदि किसी मतदाता के पास दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में आयोग द्वारा वैद्य कुल 13 प्रकार के दस्तावेज निर्धारित किये गये हैं, जो मतदाता गणना फार्म के साथ बीएलओ को प्रस्तुत कर सकेंगे। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण, अपर कलेक्टर श्री वीरसिंह चौहान, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेश पाटीदार सहित अन्य उपस्थित रहे।

 

विदित है कि, एसआईआर की प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इस बीच 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बीएलओ को ट्रेनिंग दी जाएगी। बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा। ड्रॉफ्ट रोल का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा। दावा आपत्तियों के आवेदन 9 दिसंबर, 2025 से 8 जनवरी, 2026 तक लिए जाएंगे। इसके बाद 7 फरवरी, 2026 को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button