बुरहानपुर। नेपानगर वृंदावन कॉलोनी में हुई डकैती की वारदात को ट्रेस करने के मामले में पुलिस तेजी से जांच में जुटी है। घटना के दो दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंची। अब डकैतियों के आरोपियों पर दस हजार का इनाम घोषित किया है।
पुलिस टीम जगह-जगह जांच के लिए पहुंची। घटना स्थल वृंदावन कॉलोनी भी पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची और मकान की लोकेशन देखी। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की दरअसल रविवार तडक़े बदमाशों ने अरिहंत बिल्डिंग मटेरियल दुकान संचालक रौनक जैन के साथ मारपीट की। उनके गले की सोने की चेन, ब्रेसलेट पत्नी का मंगलसूत्र, कड़ा सहित करीब एक लाख सात हजार रुपए नकदी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से लोगों में दहशत है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। रात्रि में पुलिस की कमजोर गश्त के कारण बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम दे गए।
फुटेज खंगाल रही पुलिस
वारदात के बाद दो तीन सीसीटीवी फुटेज सामने आए जिसमें अलग-अलग लोग नजर आ रहे हैं। एक सीसीटीवी में करीब 10 लोग नजर आए जबकि दूसरे फुटेज में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के परिसर में बदमाश घूमते दिखे। जो बदमाश घर के फुटेज में नजर आए वह अलग कपड़े पहने थे जबकि परिसर के फुटेज में दूसरे लोग नजर आ रहे थे। इसलिए आरोपियों की संया को लेकर भी पुलिस हर एंगल से जांच की जा रही है।