भारत में शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है क्योंकि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का इस दिन जन्मदिन होता है इस अवसर पर सेवा मैत्री क्लब बुरहानपुर द्वारा रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान किया गया
रास्तीपुरा हिंदी प्राथमिक शाला के रिटायर्ड प्रिंसिपल नारायण सिंह ठाकुर नागझिरी हिंदी प्राथमिक शाला के शिक्षक धन्न्नु नवलखे सर सावित्री फुले कन्याशाला स्कूल से रिटायर्ड मैडम मुशफेका बोहरा मंडी उर्दू शाला से रिटायर्ड रफीक कमल सर का शाल श्रीफल और मोतियों की माला पहनकर सम्मान किया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया शिक्षक हमारे जीवन के गुरु होते हैं जो हमें सीखते हैं कि भविष्य में किस तरह हमें अच्छे इंसान बनना चाहिए अच्छी पढ़ाई कर कर अपना भविष्य बनाना चाहिए एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए इस अवसर पर सेवा मित्र क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत बिंद्रा सचिन रफत आसिफ खान कोषाध्यक्ष सरोज ठाकुर मनोरमा शर्मा फोजिया सोडा वाला सुमेरा अली सुहानी ठाकुर आशा दलाल आदि मेंबर उपस्थित है