बुरहानपुर। मेरा युवा भारत व नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर व्दारा दिनांक 19 नवंबर 2024 को भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय हिन्दी हाई सेकंडरी स्कूल लोनी से सरपंच तृप्ति हेमंत पाटील ने हरी झंडी दिखा कर रवाना की पद यात्रा में मराठी स्कूल, उर्दू हाई स्कूल व माध्यमिक शाला के लाग भग 250 छात्रों एवं ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया जिला युवा अधिकारी ने बताया कि संविधान हमारे लिये एक हर्दे का कार्य करता है संविधान जो हमारे प्रशासन व शासन को संचालित करने के लिए मुख्य भूमिका होती है, हमें भी इस का सम्मान करना तथा आर्दश करना हमारा कर्तव्य है पद यात्रा बहादुरपुर पंचायत पर पहुची जहाँ पर सरपंच वंदना उमाले जी के प्रतिनिधि विजय उमाले जी ने स्वागत किया उपस्थिति लोगों को प्राचार्य शेलेन्र्द हजारी सर ने संविधान उदेशिका का वचन कर शपथ दिलाई – कार्यक्रम में विनोद चौकसे जनपद पंचायत प्रतिनिधि, सलीम खान उप सरपंच व लाल बाग पुलिस थाने से जवान, सुभाष स्कूल बुरहानपुर के एन सी सी केडिट, एजाज अंसारी शामिल हुए।
संविधान की 75 वा दिवस पर पद यात्रा कर याद किया
बुरहानपुर। मेरा युवा भारत व नेहरू युवा केंद्र बुरहानपुर व्दारा दिनांक 19 नवंबर 2024 को भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर शासकीय हिन्दी हाई सेकंडरी स्कूल लोनी से सरपंच तृप्ति हेमंत पाटील ने हरी झंडी दिखा कर रवाना की पद यात्रा में मराठी स्कूल, उर्दू हाई स्कूल व माध्यमिक शाला के लाग भग 250 छात्रों एवं ग्रामीण युवाओं ने भाग लिया जिला युवा अधिकारी ने बताया कि संविधान हमारे लिये एक हर्दे का कार्य करता है संविधान जो हमारे प्रशासन व शासन को संचालित करने के लिए मुख्य भूमिका होती है, हमें भी इस का सम्मान करना तथा आर्दश करना हमारा कर्तव्य है पद यात्रा बहादुरपुर पंचायत पर पहुची जहाँ पर सरपंच वंदना उमाले जी के प्रतिनिधि विजय उमाले जी ने स्वागत किया उपस्थिति लोगों को प्राचार्य शेलेन्र्द हजारी सर ने संविधान उदेशिका का वचन कर शपथ दिलाई – कार्यक्रम में विनोद चौकसे जनपद पंचायत प्रतिनिधि, सलीम खान उप सरपंच व लाल बाग पुलिस थाने से जवान, सुभाष स्कूल बुरहानपुर के एन सी सी केडिट, एजाज अंसारी शामिल हुए।