Tuesday, March 11, 2025
Homeमध्यप्रदेशपुराने दिन याद आए: हकीमिया स्कूल के 1990 बैच का गेट-टू-गैदर कार्यक्रम

पुराने दिन याद आए: हकीमिया स्कूल के 1990 बैच का गेट-टू-गैदर कार्यक्रम

बुरहानपुर

34 साल बाद पहुंचे स्कूल को ताजा हो गई पुरानी यादे, हकीमिया स्कूल में पहुंचा 1990 का बैच

बुरहानपुर की हकीमिया हायर सेकंडरी स्कूल बुरहानपुर के 1990 के बैच के ओल्ड स्टूडेंट ने अब्दुल रहमान शादी हॉल अंसार नगर बुरहानपुर में रविवार की शाम अपना गेट टू गैदर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शहर बुरहानपुर सहित जलगांव भुसावल औरंगाबाद में निवास कर रहे ओल्ड स्टूडेंट ने शिरकत की और पुरानी यादें ताज़ा की। मंच पर मुल्ला शाहिद इक़बाल, मुल्ला हकीमुद्दीन, मुश्ताक खान, डाक्टर जलील बुरहानपुरी, तफज़़ील ताबिश मुफ्ती, नईम खान, ज़ाकिर बाबू जी, मिर्ज़ा अज़हर बेग, नौशाद अली अंसारी, वसीम खान, प्रभाकर सिरतुरे जी के अलावा इक़बाल अंसारी आईना और शायर ज़हीर अनवर की मंच पर गरिमामय उपस्थिति रही।

तिलावते कलामे पाक से शुरू हुए इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से अतहर उद्दीन जागीरदार और अनवर हुसैन अंसारी ने किया। अनवर हुसैन अंसारी के स्वागत भाषण से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में डॉक्टर जावेद खान, शेख शरीफ कांकेर, डॉक्टर फिरोज़ बेग, मास्टर शेख़ सलीम, नौशाद एहमद आदि ने इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में हकीमिया स्कूल के ट्रस्टी मुल्ला तफज्जुल हुसैन मुलायम वाला ने सम्बोधित करते हुए हकीमिया स्कूल के सभी ओल्ड स्टूडेंट को इस आयोजन के लिए बधाई दी और इस प्रोग्राम में आमंत्रित करने के लिए। आयोजको के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर

मुलायम वाला ने अभी हाल में हकिमिया स्कूल से रिटायर हुए बुरहानपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शेयर मंच संचालक, नाज़ीम ए मुशायारा डॉक्टर जलील बुरहानपुरी उर्फ़ जलील सर के रिटायरमेंट पर आयोजित हुए प्रोग्राम के हवाले से बताया कि जलील सर को संस्था में डायरेक्टर की हैसियत से जल्द ही रखा जाएगा। आज के इस सफल आयोजन के लिए श्री मुलायम वाला ने सभी आयोजको और एडमिन को बधाई दी।मंच आसीन वरिष्ठों ने आशीर्वाद स्वरुप दो दो शब्द कहकर आशीर्वाद प्रदान किया वहीं अनेक स्टूडेंट में मंच से अपने टीचरों के साथ अपनी यादों को साझा करते हुए इस मुकाम पर पहुंचने के लिए अपने माता-पिता के साथ सभी टीचरों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में डा जलील बुरहानपुरी ने कार्यक्रम के आयोजन और सफलता पर अपनी ओजस्वी वाणी से आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतहर उद्दीन जागीरदार, अनवर हुसैन अंसारी, शेख अशफाक कांकेर, मजहर मलिक खान, तनवीर खान, मोहम्मद अनीस गोटे वाला, शाहिद अहमद पाक़ीज़ा, मोहम्मद अली सिमलानी, पार्षद इनाम अंसारी, डॉक्टर जावेद खान, असलम फनी वाला, कमाल नासिर जाफरी सहित अनेक स्टूडेंट ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाया जो सदियों तक याद किया जाएगा।

यह थे विशेष रूप से मौजूद

संचालन अनवर हुसैन अंसारी, अथर जागीदार ने किया। मजहर खान गु्रप एडमिशन शेख अशफाक रस्सीवाला, तनवीर खान रॉयल इलेक्ट्रॉनिक, शेख वकील , कमाल नाबिर, अनीस गोटेवाला, इनाम अंसारी, अनवर खान फनीवाले, शाहीद खान पाकिजा कनेक्शन, शेख हकीम नौमान खान मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments