-1.6 C
New York
Thursday, January 16, 2025

Buy now

spot_img

भारत की प्रसिद्ध संस्था रहमान फाउंडेशन द्वारा सेना दिवस पर वीर सैनिकों के सम्मान में समारोह का आयोजन

बुरहानपुर। भारत की प्रसिद्ध संस्था रहमान फाउंडेशन रहमान धर्मार्थ विश्वास

ए-गैर राजनीतिक, गैर पक्षपातपूर्ण, गैर लाभदायक, स्वैच्छिक संगठन प्रतिबद्ध है पूरे मानव परिवार के सर्वांगीण विकास करने के लिए देश भर में रहमान फाउंडेशन की 22 ब्रांचेस है जिसमें से बुरहानपुर की एक मशहूर और मारूफ ब्रांच भी शामिल है रहमान फाउंडेशन बुरहानपुर ब्रांच द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2025 को सेना दिवस NACL बैंक्विट हॉल में रखा गया जिसमें बुरहानपुर और नेपानगर से 25 महान सैनिक की उपस्थिति रही। जिसमें पूर्व सूबेदार मेजर ईश्वरलाल शाह (अध्यादेश), सूबेदार मनोज कुमार पाटिल सर (ईएमई रेजिमेंट) पूर्व नायब/सूबेदार अजय गुप्ता (अध्यादेश) पूर्व नायब/सूबेदार संजय सनानसे (ईएमई रेजिमेंट) पूर्व नायब/सूबेदार सुनील महाजन (157 लेफ्टिनेंट एड रेजिमेंट) पूर्व हवलदार सदाशिव पाटिल, पूर्व हवलदार महेंद्र सिंह चौधरी (सिग्नल रेजिमेंट) पूर्व हवलदार साजिद अख्तर (सिग्नल्स रेजिमेंट) पूर्व हवलदार अलीम उद्दीन (21 मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट) पूर्व हवलदार सुरेश पाटिल (310 मेड रेजिमेंट) पूर्व हवलदार गोरेलाल जी, पूर्व हवलदार राजेश गोपाल (तोपखाना) पूर्व हवलदार नितेश दरबार (सिग्नल रेजिमेंट) पूर्व हवलदार हीरालाल चौधरी (पीनियर) पूर्व हवलदार जीतेन्द्र मिश्रा (तोपखाना) पूर्व नायक राजकुमार चौहान (एएससी रेजिमेंट)

पूर्व नायक मोहन मेहरा (तोपखाना) पूर्व सिपाही नरेंद्र जी (ईएमई रेजिमेंट) पूर्व हवलदार इकबाल सिंह (193 आर्टी मीडियम रेजिमेंट) पूर्व हवलदार बलविंदर सिंह (1 सिखली रेजिमेंट)

पूर्व हवलदार सुखराज सिंह (7 सिख इन्फैंट्री रेजिमेंट) पूर्व हवलदार सुरेंद्र कुमार (तोपखाना) आदी उपस्थित रहे।

यह भारतीय सेना के लिए खास दिन जहां हम अपने जवानों की वीरता को याद करते हैं और उनकी जांबाजी को सलाम करते हैं। सेना दिवस पर

रहमान फाउंडेशन के जिम्मेदार कारी याकूब ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सेना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह देशभक्ति और समाजसेवा की भावना से ओत-प्रोत रहा। यह आयोजन न केवल वीर सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में था, बल्कि देश की सुरक्षा में उनके बलिदान और योगदान को याद करने का एक भावपूर्ण अवसर भी था यह दिन भारतीय सेना और उसके वीर सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है। उन्होंने फाउंडेशन की गतिविधियों और भावी कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला।

 

पूर्व हवलदार महेंद्र सिंह चौधरी (सिंगल रेजीमेंट) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल की एकमात्र संस्था है जिसने हमें सेना दिवस पर इस तरीके का सम्मान कर कर गौरव बढ़ाया है महेंद्र सिंह जी ने यह भी कहा है की रहमान फाउंडेशन एकमात्र संस्था है जो भारत वासियों और देश की अनेक सामाजिक इकाइयों के भीतर भाईचारा और प्रेम बढ़ाने और गलतफहमियों की बिना पर होने वाली दूरियों को खत्म करने का काम कर रही है हम इस सम्मान से बहुत प्रसन्न है और फाउंडेशन का बहुत-बहुत धन्यवाद अदा करते हैं और कामना करता हूं कि फाउंडेशन ऐसे ही कार्य करते रहे और तरक्की करते रहे।

रहमान फाउंडेशन के मौलाना नदीम बेग ने इस मौके पर कहा, सेना दिवस उन सभी वीरों को समिर्पत है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।

इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को शाल श्रीफल एवं फाउंडेशन का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया एवं वीर सैनिकों के सम्मान में भोजन का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के मौलाना फजलुर रहमान, मौलाना नदीम , मोहम्मद याकूब , मजहरूद्दीन शेख, इमामुद्दीन , जमाल मशरू वाला, एहतेशाम उद्दीन , जीशान, एहतेशाम, सैयद राशिद अली एवं अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा

spot_img

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

भारत की प्रसिद्ध संस्था रहमान फाउंडेशन द्वारा सेना दिवस पर वीर सैनिकों के सम्मान में समारोह का आयोजन

बुरहानपुर। भारत की प्रसिद्ध संस्था रहमान फाउंडेशन रहमान धर्मार्थ विश्वास

ए-गैर राजनीतिक, गैर पक्षपातपूर्ण, गैर लाभदायक, स्वैच्छिक संगठन प्रतिबद्ध है पूरे मानव परिवार के सर्वांगीण विकास करने के लिए देश भर में रहमान फाउंडेशन की 22 ब्रांचेस है जिसमें से बुरहानपुर की एक मशहूर और मारूफ ब्रांच भी शामिल है रहमान फाउंडेशन बुरहानपुर ब्रांच द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2025 को सेना दिवस NACL बैंक्विट हॉल में रखा गया जिसमें बुरहानपुर और नेपानगर से 25 महान सैनिक की उपस्थिति रही। जिसमें पूर्व सूबेदार मेजर ईश्वरलाल शाह (अध्यादेश), सूबेदार मनोज कुमार पाटिल सर (ईएमई रेजिमेंट) पूर्व नायब/सूबेदार अजय गुप्ता (अध्यादेश) पूर्व नायब/सूबेदार संजय सनानसे (ईएमई रेजिमेंट) पूर्व नायब/सूबेदार सुनील महाजन (157 लेफ्टिनेंट एड रेजिमेंट) पूर्व हवलदार सदाशिव पाटिल, पूर्व हवलदार महेंद्र सिंह चौधरी (सिग्नल रेजिमेंट) पूर्व हवलदार साजिद अख्तर (सिग्नल्स रेजिमेंट) पूर्व हवलदार अलीम उद्दीन (21 मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री रेजिमेंट) पूर्व हवलदार सुरेश पाटिल (310 मेड रेजिमेंट) पूर्व हवलदार गोरेलाल जी, पूर्व हवलदार राजेश गोपाल (तोपखाना) पूर्व हवलदार नितेश दरबार (सिग्नल रेजिमेंट) पूर्व हवलदार हीरालाल चौधरी (पीनियर) पूर्व हवलदार जीतेन्द्र मिश्रा (तोपखाना) पूर्व नायक राजकुमार चौहान (एएससी रेजिमेंट)

पूर्व नायक मोहन मेहरा (तोपखाना) पूर्व सिपाही नरेंद्र जी (ईएमई रेजिमेंट) पूर्व हवलदार इकबाल सिंह (193 आर्टी मीडियम रेजिमेंट) पूर्व हवलदार बलविंदर सिंह (1 सिखली रेजिमेंट)

पूर्व हवलदार सुखराज सिंह (7 सिख इन्फैंट्री रेजिमेंट) पूर्व हवलदार सुरेंद्र कुमार (तोपखाना) आदी उपस्थित रहे।

यह भारतीय सेना के लिए खास दिन जहां हम अपने जवानों की वीरता को याद करते हैं और उनकी जांबाजी को सलाम करते हैं। सेना दिवस पर

रहमान फाउंडेशन के जिम्मेदार कारी याकूब ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सेना दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह देशभक्ति और समाजसेवा की भावना से ओत-प्रोत रहा। यह आयोजन न केवल वीर सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में था, बल्कि देश की सुरक्षा में उनके बलिदान और योगदान को याद करने का एक भावपूर्ण अवसर भी था यह दिन भारतीय सेना और उसके वीर सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है। उन्होंने फाउंडेशन की गतिविधियों और भावी कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला।

 

पूर्व हवलदार महेंद्र सिंह चौधरी (सिंगल रेजीमेंट) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल की एकमात्र संस्था है जिसने हमें सेना दिवस पर इस तरीके का सम्मान कर कर गौरव बढ़ाया है महेंद्र सिंह जी ने यह भी कहा है की रहमान फाउंडेशन एकमात्र संस्था है जो भारत वासियों और देश की अनेक सामाजिक इकाइयों के भीतर भाईचारा और प्रेम बढ़ाने और गलतफहमियों की बिना पर होने वाली दूरियों को खत्म करने का काम कर रही है हम इस सम्मान से बहुत प्रसन्न है और फाउंडेशन का बहुत-बहुत धन्यवाद अदा करते हैं और कामना करता हूं कि फाउंडेशन ऐसे ही कार्य करते रहे और तरक्की करते रहे।

रहमान फाउंडेशन के मौलाना नदीम बेग ने इस मौके पर कहा, सेना दिवस उन सभी वीरों को समिर्पत है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।

इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा सभी पूर्व सैनिकों को शाल श्रीफल एवं फाउंडेशन का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया एवं वीर सैनिकों के सम्मान में भोजन का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन के मौलाना फजलुर रहमान, मौलाना नदीम , मोहम्मद याकूब , मजहरूद्दीन शेख, इमामुद्दीन , जमाल मशरू वाला, एहतेशाम उद्दीन , जीशान, एहतेशाम, सैयद राशिद अली एवं अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles