Saturday, January 25, 2025
Homeमध्यप्रदेशगुरूवार से होगा बड़े बालाजी महाराज की रथयात्रा का शुभारंभ

गुरूवार से होगा बड़े बालाजी महाराज की रथयात्रा का शुभारंभ

बुरहानपुर. शहर के महाजनपेठ स्थित भगवान श्री बालाजी महाराज की ऐतिहासिक रथयात्रा का शुभारंभ गुरुवार नवरात्र से होगा। नौ दिनों तक यह यात्रा शहरभर में विविध तय रूटों पर निकाली जाएगी।भगवान श्री बालाजी महाराज रथ पर सवार होकर प्रजा के हाल जानेंगे, वहीं भक्त भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद मांगेंगे। पुजारी मोहन बालाजीवाले ने बताया कि शहर में अति प्राचीन बालाजी का मंदिर महाजनापेठ में स्थित है। करीब 400 साल पूर्व से यहां पर श्री बालाजी रथयात्रा मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री बड़े बालाजी मंदिर संस्थान के आशीष भगत ने बताया इस वर्ष गुरुवार से यात्रा का शुभारंभ होगा। यात्रा के लिए मंदिर में 45 दिनों से चल रहे रंगरोगन,उत्सव की तैयारियों सहित प्राचीन रथों को संवारने का काम पूरा कर लिया गया है ।
आशीष भगत ने बताया कि सुबह 4बजे से 8बजे के बीच बालाजी महाराज का विशेष अभिषेक संपन्न होगा।उसके बाद श्री जी का श्रगार होगा ।ओर श्री जी अपने गर्भ गृह में सिहासन पर विराजमान होगे।
दोपहर 4 बजे बालाजी महाराज के मुख्य वाहन गरुड़ जी को मंदिर परिसर स्थित स्तम्भ पर विराजमान किया जाएगा। ऐसी मान्यता है कि चित्रा नक्षत्र में गरुड़ जी के विराजमान होने के बाद ही बालाजी महाराज का रथ निकलता है।अगर चित्रा नक्षत्र नवरात्रि के पहले दिन नहीं होगा तो रथयात्रा दूसरे दिन निकलती हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष आशीष भगत ने बताया कि गुरूवार को बालाजी महाराज हाथी वाहन पर सवार होकर निकलेंगे।ओर रथयात्रा रात्रि 8 बजे मंदिर से निकलकर पांडुमल चौराहा,गांधी चौक,फव्वारा चौक, शनि मंदिर होते हुए रात्रि 10 बजे वापस मंदिर पहुँचेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

- Advertisment -spot_img

Recent Comments