मध्यप्रदेश
रहमान फाउंडेशन द्वारा 5 नंवबर को शहर में लगाया जाएंगा नि:शुल्क मेघा स्वास्थ्य शिविर, 70 से अधिक डॉक्टरों की टीम करेगी इलाज
बुरहानपुर में रहमान फाउंडेशन द्वारा 5 नंवबर को मेघा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें अरबिंदो अस्पताल इंदौर से करीब 70 डॉक्टरों की टीम आधुनिक मशीनों के साथ बुरहानपुर पहुंचकर मरीजों का चेकअप करेगी। गुरुवार दोपहर 12 बजे खंडवा रोड स्थित निजी होटल में प्रेसवार्ता लेकर रेहमान फाउंशन द्वारा स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी गई। फाउंडेशन ने बताया कि यह शिविर खंडवा रोड निमाड़वैली स्कूल परिसर में लगेगा। जहां पर लोगों का नि:शुल्क इलाज एवं चेकअप करने के लिए इंदौर से डॉक्टरों की टीम आ रही है। शिविर में ही आधुनिक संसाधनों से लैस मशीनें लेगी। इस ििशवर में हार्ट, कैंसर, स्त्रीे रोग, आंखों की चेकअप सहित अन्य बीमारियों का इलाज नि:शुल्क होगा। अगर किसी मरीज को बड़ी बीमारी सामने आएंगी तो इंदौर ले जाकर नि:शुल्क इलाज भी कराएंगे।



