बुरहानपुर
“मेरा वार्ड मेरा परिवार” अभियान में महाजनापेट वार्ड नंबर 1 के पार्षद भारत इंगले (राजा भाऊ) की पहल

मेरा वार्ड मेरा परिवार की सोच के लेकर चलने वाले महाजनापेट वार्ड नंबर एक के पार्षद राजस्व चेयरमैन भारत इंगले राजा भाऊ ने अपने वार्ड के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता BLO के साथ SIR का गणना पत्रक घर घर वितरित कर वार्ड परिवार को SIR की पूर्ण जानकारी से अवगत कराया साथ ही लगने वाले पेपर की भी जानकारी दी
‘मेरा वार्ड मेरा परिवार’ – जिम्मेदार नागरिकता की नई पहचान
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई ‘मेरा वार्ड मेरा परिवार’ पहल का मकसद है —
हर वार्ड में प्रशासन और नागरिकों के बीच मजबूत संवाद स्थापित करना।
इस अभियान के तहत पार्षदों को प्रोत्साहित किया जाता है कि वे अपने क्षेत्र में नागरिकों से सीधे संवाद करें, सरकारी योजनाओं की जानकारी दें और समस्याओं का समाधान करें।
भारत इंगले ने बताया:
“वार्ड परिवार की भलाई ही हमारी पहली प्राथमिकता है। इस सोच के साथ हम हर नागरिक तक सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी पहुँचा रहे हैं।”



