बुरहानपुर. पत्रकारों के हितों के लिए जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट का गठन किया गया है जिसमें प्रांतीय और जिला कार्यकारिणी में 31 पत्रकारों को दायित्व सौंपे गए है आज शनिवार को सभी पदाधिकारियों का शपथ विधि समारोह होगा
शपथ विधि समारोह लालबाग-शनवारा रोड़ स्थित हाई राइज होटल में आयोजित किया गया है कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा दोपहर 3 बजे तक कार्यक्रम चलेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर भव्या मित्तल करेंगीं विशेष अतिथि के रूप में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, बुरहानपुर विधायक अर्चना चिटनिस, नेपानगर विधायक मंज दादू, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, महापौर माधुरी अतुल पटेल, नगर निगम अध्यक्ष अनिता अमर यादव, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार, एसडीएम पल्लवी पुराणिक उपस्थित रहेगीं
जर्नलिस्ट वेलफेयर ट्रस्ट का प्रमुख उद्देश्य पत्रकारों की हर जरुरी सुविधाओं पर काम करना है जिसमें ट्रस्ट के किसी भी सदस्य के असामयिक निधन पर संबंधित के परिवार को 1 लाख रुपए की तुरंत आर्थिक सहायता दी जाएगी ट्रस्ट सदस्यों के लिए मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से पत्रकार आवासीय कॉलोनी का निर्माण करावाया जाएगा ट्रस्ट के सदस्यों को गंभीर बीमारी, दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति में ट्रस्ट की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ट्रस्ट के सदस्यों के कौशल को निखारने के लिए नियमित ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जाएंगे कार्यशालाएं आयोजित की जाएगी ट्रस्ट के सदस्यों और उनके परिवारों के लिए एक प्रभावी और सुलभ स्वास्थ्य योजना लागू कराना, ताकि आपातकाल में उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सहायता मिल सके ट्रस्ट के सदस्यों के बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश कराने के लिए प्रयास करना व विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण दिलाना है