बुरहानपुर
दिनांक 25/ 9 /2024 को जिला चिकित्सालय बुरहानपुर के एएनसी ओपीडी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती माता को हर महीने की 9 और 25 तारीख को गर्भावस्था की दूसरी और दूसरी तिमाही में गर्भवती महिलाओं को निश्चित दिन गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व देखभाल सेवाएं प्रदान की गई ! इस अभियान का उद्देश्य- सुनिश्चित करना है की, प्रसुति विशेषज्ञ या चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य सेवाओं, सुविधाओं पर गर्भवती महिलाओं को सुनिश्चित व्यापक प्रसव पूर्व सेवाएं प्रदान की जाए ! इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ,आज दिनांक 25/ 9./2024 को जिला चिकित्सालय के एएनसी ओपीडी में कल 39 गर्भवती माता की प्रसव पूर्व विशेष सेहत जांच की गई ! गंभीर जोखिम वाली महिलाओं को स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं महिला के परिजनों के माध्यम से प्रसव संबंधी विशेष देखभाल के लिए मार्गदर्शन दिया गया , प्रचार प्रसार सामग्री एवं स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से उपस्थित सभी गर्भवती माता एवं परिजनों को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं मातृ शिशु योजनाओं के बारे में जानकारी भी दी गई एवं प्रसव संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए 24 घंटे अवेलेबल टोल फ्री नंबर 08047093146/147 (प्रसव पश्चात महिला एवं नवजात शिशु की निःशुल्क देखभाल) एवं जिला चिकित्सालय बुरहानपुर स्थित सुमन हेल्पलाइन नंबर 7509279917 पर भी प्रसव संबंधी परामर्श हेतु संपर्क कर सकते हैं, के बारे में जानकारी दीगई! उक्त अभियान में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रेहाना बोहरा ,चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ममता ,डॉक्टर प्रतिभा बागरण ,डॉक्टर स्वाति एवं अन्य सहयोगी चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल प्रबंधक श्री धीरज चौहान , नर्सिंग कोऑर्डिनेटर ज्योति नागले,नर्सिंग ऑफिसर विशाखा ,कंप्यूटर ऑपरेटर निकिता ,सपोर्टिंग स्टाफ अश्विनी एवं बड़ी संख्या में मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित रहे !