बुरहानपुर। जिला चिकित्सालय बुरहानपुर मे के एएनसी ओपीडी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अंतर्गत गर्भवती माताओं का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, स्क्रीनिंग, परामर्श एवं उपचार किया गया।
कार्यक्रम में कुल 41 गर्भवती माताओं की मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई*, *जिनमें से 7 माताएं प्रसव पूर्व तनाव, डर, चिंता एवं चिड़चिड़ापन जैसी गंभीर अवस्थाओं में पाई गईं। इन्हें परिजनों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से उचित मार्गदर्शन एवं उपचार हेतु परामर्श प्रदान किया गया।*
कार्यक्रम का उद्देश्य *गर्भवती माताओं की संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा, मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।*
2025 की थीम:
🩵 *सेवाओं में पहुंच* *आपदा एवं आपातकालीन परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य* के अनुरूप गर्भवती माताओं को मनहित ऐप, टेली मानस (14416), सुमन हेल्पलाइन (7509999217), प्रसव पूर्व सहायता (0804793146) एवं प्रसव पश्चात सहायता (0804793147) जैसी सेवाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम सीसीपी, एफसीसी एवं पीएमएच टीम के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. रेहाना बोहरा, डॉ. ममता, डॉ. सुरभि, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, मनकक्ष टीम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस गतिविधि
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस गतिविधि
बुरहानपुर। जिला चिकित्सालय बुरहानपुर मे के एएनसी ओपीडी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अंतर्गत गर्भवती माताओं का शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, स्क्रीनिंग, परामर्श एवं उपचार किया गया।
कार्यक्रम में कुल 41 गर्भवती माताओं की मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई*, *जिनमें से 7 माताएं प्रसव पूर्व तनाव, डर, चिंता एवं चिड़चिड़ापन जैसी गंभीर अवस्थाओं में पाई गईं। इन्हें परिजनों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से उचित मार्गदर्शन एवं उपचार हेतु परामर्श प्रदान किया गया।*
कार्यक्रम का उद्देश्य *गर्भवती माताओं की संपूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा, मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी एवं मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।*
2025 की थीम:
🩵 *सेवाओं में पहुंच* *आपदा एवं आपातकालीन परिस्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य* के अनुरूप गर्भवती माताओं को मनहित ऐप, टेली मानस (14416), सुमन हेल्पलाइन (7509999217), प्रसव पूर्व सहायता (0804793146) एवं प्रसव पश्चात सहायता (0804793147) जैसी सेवाओं की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम सीसीपी, एफसीसी एवं पीएमएच टीम के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. रेहाना बोहरा, डॉ. ममता, डॉ. सुरभि, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती वंदना श्रीवास्तव, मनकक्ष टीम एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।