ग्रामीण समुदायों में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समर्थन एवं जागरूकता का प्रचार प्रसार करना और उसे बढ़ावा देना * के उद्देश्य से जिला बुरहानपुर मनकक्ष विभाग की टीम का आरोग्यंम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरपुर तहसील नेपानगर जिला बुरहानपुर में भ्रमण किया गया ! उपस्थित ग्रामीणों को मानसिक स्वास्थ्य की आवश्यकता एवं महत्व के बारे में पोस्टर एवं बैनर एवं पंपलेट के माध्यम से स्वास्थ्य के सकारात्मक तरीको/पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई ! ग्रामीण समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अंधविश्वास ,भ्रांतियां एवं कलंक को दूर करने का प्रयास किया गया ! ग्रामीण क्षेत्र में मानसिक स्वास्थ्य संसाधन एवं परिवहन की कमी के कारण घर बैठे निःशुल्क 24 घंटे उपलब्ध मानसिक स्वास्थ्य सहायता के लिए मनहित एप एवं टेली मानस नंबर 14416 की 24 घंटे उपलब्ध निःशुल्क गोपनीय सेवा के द्वारा कैसे सहायता प्राप्त कर सकते हैं ? के बारे में जानकारी दी गई! गर्भावस्था में गर्भवती माता के लिए शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण के द्वारा गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए प्रसव पूर्व गर्भवती माता का मानसिक एवं स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में भी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों को अवगत कराया गया ! ग्रामीण क्षेत्र में में बढ़ते आत्महत्या एवं नशीले पदार्थ के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में भी जानकारी दी गई! इस भ्रमण का उद्देश्य ग्रामीणों में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व एवं आवश्यकता एवं गर्भवती माता के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण की उपयोगिता के लिए समर्थन एवं जागरूकता के द्वारा मानसिक अस्वस्थता के चलते होने वाली आत्महत्या , नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं गर्भवती माता एवं गर्भस्थ शिशु की मृत्यु दर को कम करना है! भ्रमण के दौरान मनकक्ष विभाग जिला चिकित्सालय बुरहानपुर की मनकक्ष प्रभारी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर देवेंद्र झडानिया, मनकक्ष प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती सीमा डेविड, नर्सिंग ऑफिसर विनीता एवं आरोग्यम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरपुर की सीएचओ कुमारी रजनी बालकर, टेली मेडिसिन स्टाफ तेजस्विनी पाटिल , आशा कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता चौहान एवं श्रीमती वर्षा सुनील कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे
BREAKING NEWS
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरपुर में ग्रामीण समुदायों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूकता
RELATED ARTICLES