बुरहानपुर-शनिवार से बड़े बालाजी उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। महाजनापेठ स्थित मंदिर में शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से शहरभर में 14 दिन तक श्रीजी भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। आज से उत्सव की तैयारियों की शुरुवात हो गई है। पंडित मोहन बालाजीवाले ने बताया कि इस वर्ष उत्सव 14 दिनी का होगा।आज से उत्सव की तैयारी शुरु हो गई। गरुड़ भगवान बालाजी के मुख्य वाहन हैं। गरुड़ महाराज के नवरात्रि के प्रथम दिन स्तंभ पर विराजने पर बालाजी महाराज रथ में सवार होंगे। मंदिर संस्थान के आशीष भगत ने बताया स्तंभ और गरुड़ महाराज का रंगरोगन किया जाएगा। 14 दिनी उत्सव की पूरी तैयारी शुरू हो गई है।
बड़े बालाजी मंदिर में उत्सव की तैयारी शुरू
बुरहानपुर-शनिवार से बड़े बालाजी उत्सव की तैयारी शुरू हो गई है। महाजनापेठ स्थित मंदिर में शारदीय नवरात्र 3 अक्टूबर से शहरभर में 14 दिन तक श्रीजी भक्तों को दर्शन देने निकलेंगे। आज से उत्सव की तैयारियों की शुरुवात हो गई है। पंडित मोहन बालाजीवाले ने बताया कि इस वर्ष उत्सव 14 दिनी का होगा।आज से उत्सव की तैयारी शुरु हो गई। गरुड़ भगवान बालाजी के मुख्य वाहन हैं। गरुड़ महाराज के नवरात्रि के प्रथम दिन स्तंभ पर विराजने पर बालाजी महाराज रथ में सवार होंगे। मंदिर संस्थान के आशीष भगत ने बताया स्तंभ और गरुड़ महाराज का रंगरोगन किया जाएगा। 14 दिनी उत्सव की पूरी तैयारी शुरू हो गई है।