बुरहानपुर। पुलिस की तत्परता से 7 साल के गुमशुदा बालक को 1 घंटे में ढूंढ कर किया परिजन के सुपुर्द किया।सूचना करता रजनी पति जयमाल सिंह द्वार निवासी शिकारपुरा ने थाना आकर सूचना दी की आज दिनांक21/09/2024 को करीब 01 घंटे पहले मेरा भतीजा राजा उर्फ कालू पिता दिलीप चौहान उम्र 07 साल घर पर बिना बताए साइकिल लेकर कहीं चला गया है | जिसे आसपास मोहल्ले में तलाश किया कहीं नहीं मिला बाद थाने आकर थाना प्रभारी महोदय को सूचना दी थाना प्रभारी शिकारपुरा कमल पवार द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर रही चार्ली एवं एफआरबी को सूचना से अवगत कराया एवं गुम बालक का फोटो ग्रुप में शेयर किया जिस क्षेत्र की चार्ली क्रमांक 6 मैं ड्यूटी आरक्षक क्र. 205 महेंद्र द्वारा गुम बालक को राजपुरा गेट के पास ढूंढ कर साथ लेकर थाने आए |थाना प्रभारी महोदय द्वारा मौखिक रूप से गुम बालक से पूछताछ कर रिश्तेदार सूचना करता रजनी डावऱ बुआ के सुपुर्द किया |
गुमशुदा बालक की तलाश में निकलीं पुलिस, ढूंढकर परिजनों को सौंपा
बुरहानपुर। पुलिस की तत्परता से 7 साल के गुमशुदा बालक को 1 घंटे में ढूंढ कर किया परिजन के सुपुर्द किया।सूचना करता रजनी पति जयमाल सिंह द्वार निवासी शिकारपुरा ने थाना आकर सूचना दी की आज दिनांक21/09/2024 को करीब 01 घंटे पहले मेरा भतीजा राजा उर्फ कालू पिता दिलीप चौहान उम्र 07 साल घर पर बिना बताए साइकिल लेकर कहीं चला गया है | जिसे आसपास मोहल्ले में तलाश किया कहीं नहीं मिला बाद थाने आकर थाना प्रभारी महोदय को सूचना दी थाना प्रभारी शिकारपुरा कमल पवार द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर रही चार्ली एवं एफआरबी को सूचना से अवगत कराया एवं गुम बालक का फोटो ग्रुप में शेयर किया जिस क्षेत्र की चार्ली क्रमांक 6 मैं ड्यूटी आरक्षक क्र. 205 महेंद्र द्वारा गुम बालक को राजपुरा गेट के पास ढूंढ कर साथ लेकर थाने आए |थाना प्रभारी महोदय द्वारा मौखिक रूप से गुम बालक से पूछताछ कर रिश्तेदार सूचना करता रजनी डावऱ बुआ के सुपुर्द किया |